दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि अगर आप फाइलों पर बैठकर उसे रोकते हैं और काम नहीं करते तो अपराधिक मामले के लिए तैयार हो जाएं.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि यदि मोहल्ला क्लीनिक परियोजना के तहत समुचित सेवा मुहैया नहीं करायी गयी तो अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दायर हो सकता है. बता दें कि आप की मोहल्ला क्लीनिक योजना का उद्देश्य दिल्ली की जनता को बेसिक स्वास्थ सुविधाएं दी जाएं. बता दें कि दिल्ली में कुल 188 मोहल्ला क्लीनिक है.
आम आदमी पार्टी के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें केजरीवाल एक कार्यक्रम में बैठ कर मोहल्ला क्लीनिक के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- जो अफसर फाइलों पर बैठे रहते हैं, वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस संदेश पर ध्यान दें. फाइलों पर बैठे न रहें या तो काम करें या फिर आपराधिक मामले में पड़ने के लिए तैयार हो जाएं. आप सरकार मोहल्ला क्लीनिक के काम काज और दवाइयों में कमी को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
जो अफसर फाइलों पर बैठे रहते हैं, Please Note..
Clear Message by CM @ArvindKejriwal 👇
"Don't Sit on Files, WORK or Be Ready for Criminal Cases.
AAP Govt won't Tolerate any Negligence or Lapses in case of Mohalla Clinics & availability of Medicines." pic.twitter.com/bBANODdfPQ— AAP (@AamAadmiParty) September 6, 2018
ये बातें अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को स्वास्थ अधिकारियों से कहीं. उन्होंने कहा कि काम में कोताही पर मैं आपराधिक मामला दर्ज करने की हद तक जा सकता हूं. बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर कई तरह की शिकायतें आईं थी जिनमें क्लीनिक बंद होने, दवा न उपलब्ध होने जैसी चीजें थीं.
रणदीप सूरजेवाला बोले- कांग्रेस के खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए, राहुल गांधी को बताया शिव भक्त