Section 377 Bollywood Reaction Highlights: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कार्तिक आयर्न और कृति सेनन ने जाहिर की खुशी, कहा- प्यार में कोई शर्त नहीं

Section 377, Gay Rights Verdict Bollywood Reaction Highlights: बॉलीवुड डिजानर मनीष मल्होत्रा ने भी धारा 377 के पक्ष में आए ऐतिहासिक फैसले का समर्थन करते बुए कहा कि प्यार सभी को जीत लेता है. बता दें, बॉलीवुड में मनीष मल्होत्रा और डायरेक्टर करण जौहर के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने जोर पकड़ा था. जिसके बाद खुद करण जौहर ने एक बयान में इस बात को कबूला था. लेकिन मनीष मल्होत्रा ने इस बात से इंकार किया था.

Advertisement
Section 377 Bollywood Reaction Highlights: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कार्तिक आयर्न और कृति सेनन ने जाहिर की खुशी, कहा- प्यार में कोई शर्त नहीं

Aanchal Pandey

  • September 6, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म लुका छुपी में एक साथ काम कर रहे एक्टर्स कार्तिक आयर्न और कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर धारा 377 समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के ऐताहासिक फैसले की सराहनी की. कृति ने अपने ट्वीट में लिखा-आज एक भारतीय होने पर गर्व हो रहा है. प्यार में कोई नियम या शर्तें नहीं हैं .. और यह ऐसे ही होना चाहिए. हमने आजादी की ओर एक बहुत ही जरुरी कदम उठाया है. वहीं कार्तिक आर्यन ने भी अपने ट्विटर पर इस खबर को सुन अपनी खुशी जाहिर की है. कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा- और प्यार की एक बार फिर जीत हुई. एक ऐताहासिक फैसला.

बॉलीवुड के फेमस डिजानर मनीष मल्होत्रा ने भी कोर्ट के इस सबसे बड़े निर्णय पर अपनी बात रखी है. मनीष मल्होत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अशोक चक्र की फोटो शेयर कर कहा- प्यार सभी को जीत लेता है. बता दें, बॉलीवुड में मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के बीच भी अफेयर की खबरें उड़ी थी. जिसके बाद खुद करण जौहर ने भी एक बयान में कफर्म किया था कि वो मनीष मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में है. जिसके तुरंत बाद करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने इस बात से इंकार कर दिया था.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी 377 एलजीबीटी समुदाय के पक्ष में आए इस फैसले पर कहा- हम धारा 377 पर लिए फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं. यह उन लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो सभी के लिए समान अधिकारों पर विश्वास करते हैं. न्यायपालिका ने अपना कर्तव्य निभाया है, और अब हमें अपना निभाना होगा.

अनिल कपूर ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा- आज के दिन की सबसे अच्छी खबर सुनने को मिली. प्यार की जीत हुई है. इसी के साथ बॉलीवुड की हॉट गर्ल मल्लिका शेरावत ने भी इस फैसले की सरहाना की है.  1860 में लागू हुए फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने आज की तारीख में खत्म कर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है.

Section 377, Gay Rights Verdict Bollywood Reaction Live:

समलैंगिक, गे और लेस्बियन सेक्स अब अपराध नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को बताया गैरकानूनी तो लोग बोले-एेतिहासिक फैसला

धारा 377: समलैंगिकता अब अपराध नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की दस बड़ी बातें

Tags

Advertisement