Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी के भाषण की 12 बड़ी बातें, मनरेगा मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए की सरकार से मांग

राहुल गांधी के भाषण की 12 बड़ी बातें, मनरेगा मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए की सरकार से मांग

नई दिल्ली. कांग्रेस के 132 वें स्थापना दिवस पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. इसके बाद प्रेस कांन्फ्रेस में भी उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी और आरएसएस की विचारधारा गुस्सा और डर फैलाने वाली है. राहुल गांधी की बड़ी […]

Advertisement
  • December 28, 2016 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कांग्रेस के 132 वें स्थापना दिवस पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. इसके बाद प्रेस कांन्फ्रेस में भी उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी और आरएसएस की विचारधारा गुस्सा और डर फैलाने वाली है.
राहुल गांधी की बड़ी बातें
1-  नोटबंदी को यज्ञ बताते हुए कहा कि इसमें गरीब और किसानों की बलि चढ़ी है.
2- यह यज्ञ सही मायनों में अमीरों के लिए किया जा रहा है, जिसमें गरीब और किसानों की बलि चढ़ी.
3- यह यज्ञ सिर्फ 50 अमीर घरानों के लिए किया जा रहा है जो देश के 1 फीसदी सबसे पैसे वाले लोग हैं. 
4- बीपीएल परिवारों को 25 हजार का मुआवजा दिया जाए.
5- मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी दोगुनी की जाए और छोटे व्यापारियों का टैक्स माफ किया जाए.
6- मोदी सरकार भारत के पुराने ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लोगों के मन में डर पैदा कर रहे हैं, नोटबंदी इसका एक बड़ा उदाहरण है. 
7-पीएम मोदी ने किस आधार पर कैश निकालने की लिमिट 24,000 तय कर दी? वह जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. 
8- किसान बीज और खाद कैश से खरीदते हैं, किस आधार पर मोदी जी ने लिमिट तय कर दीं, यह लोगों का पैसा है, सरकार का नहीं है.
9- प्रधानमंत्री को बताना होगा कि उन्होंने किसकी सलाह पर नोटबंदी का कदम उठाया था.
10- कांग्रेस आपकी सुनती है. आपके लिए काम करती है. यह हमारी सिर्फ अपनी ही नहीं चलाती है. कांग्रेस एक विचार है जिसके लिए सिर्फ मेरी ही राय नहीं आपकी भी राय चाहते हैं.
11- मोदी जी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं. सहारा की डायरियों में उनका नाम मिला है. जिसमें लिखा है कि उनको करो़ड़ो रुपए की रिश्वत ली गई है. लेकिन वह उसके बारे में बात नहीं करते हैं.
12- प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि 8 नवंबर के बाद के कितना कालाधन इकट्ठा किया गया है. स्विस बैंक में पैसा जमा करने वाले खाताधारकों के नाम सरकार को सौंपी जा चुकी है. अब पीएम को बताना चाहिए कि कब यह लिस्ट सदन में सौंपी जाएगी. 
 

Tags

Advertisement