नई दिल्ली: गोवा एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग की एक घटना से पूरा देश सिहर उठा है. यात्रियों से भरा एक विमान भयानक हादसे से बाल बाल बच गया.जेट एयरवेज का ये विमान फुल स्पीड में था तभी अचानक इसमें ब्रेक लगी और प्लेन पूरे 360 डिग्री पर घूम गया. यही नहीं प्लेन रनवे से उतरकर मिट्टी में धंस गया.
जेट एयरवेज का विमान गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर पूरी रफ्तार में था, कुछ ही सेकंड में इसे टेकऑफ करना था. पर अचानक पायलट ने ब्रेक लगाया जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया और वो रनवे से उतर कर खेत में दौड़ता चला गया. एक झटके में डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई. मंगलवार का दिन किसी बड़े अमंगल की आशंका लेकर आया था.
इस दिन एक नहीं दो दो विमान हादसे हो सकते थे. गोवा एयरपोर्ट से बड़ा खतरा दिल्ली एयरपोर्ट पर था. यहां उड़ान भरते समय दो विमान अचानक आमने सामने आ गए और थोड़ी देर के लिए साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा यात्रियों की जान पर संकट छा गया.
वीडियो में देखें पूरा शो-