Advertisement

बिग बॉस 12 में आम्रपाली दुबे लाल जोड़े में मारेंगी एंट्री, निरहुआ ने खोला राज !

भोजपुरी सिनेमा की हॉट सेक्सी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वही एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया है कि अगर आपको सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने का मौका मिलेगा तो क्या आप जाएंगी, इस सवाल का जवाब आम्रपाली ने बहुत ही फनी तरीके से जवाब दिया है. वहीं उनके को स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने बताया कि वह किस तरह बिग बॉस घर में करेंगी एंट्री

Advertisement
बिग बॉस 12 में आम्रपाली दुबे लाल जोड़े में मारेंगी एंट्री, निरहुआ ने खोला राज !
  • September 5, 2018 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ की जोड़ी को फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है, इन दोनों की जोड़ी आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल करती रहती हैं. उनकी जोड़ी को फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में काफी पसंद किया जाता है. हाल हीं में एक शो में रिपोर्टर ने आम्रपाली दुबे से सवाल किया अगर आपको बिग बॉस के घर में जाने का मौका मिलेगा तो क्या आप जाओगी.

खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली ने बड़े ही शर्मीले अंदाज में बताया कि – जी बिल्कुल जाना पंसद करुंगी, मतलब हैं वहां बस जाउंगी और फिर वापस नहीं आना चाहुंगी. बता दे कि आम्रपाली दुबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं, बचपन से ही वह सलमान खान के साथ शादी करना चाहती हैं. अगर वह बिग बॉस घर में जाती है तो उनका मकसद बिग बॉस जीतना नहीं बल्कि सलमान खान से शादी करना होगा. आम्रपाली के इस जवाब को सुनकर निरहुआ ने मजे लेते हुए बोला कि आम्रपाली शादी की साड़ी पहनकर ‘बिग-बॉस’ के घर में एंट्री मारेंगी

निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर जोड़ी है इनकी फिल्मे सुपरहिट साबित होती रहती है. दोनों के गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं. वही आम्रपाली के फैंस चाहते है कि मोनालिसा की तरह आम्रपाली दुबे भी बिग बॉस के घर का हिस्सा बने

भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पहले सेलेब्रिटी कपल के तौर पर बिग बॉस 12 में लेंगी एंट्री, हर हफ्ते वसूलेंगी मोटी फीस

Gali Guleiyan Box Office Collection Prediction: मनोज बाजपेयी की गली गुलियां पहले दिन कमा सकती है 6 करोड़

खाकी वर्दी में मूंछ ताने नजर आए रणवीर सिंह को सिंबा के सेट पर लखन अनिल कपूर ने कर दिया किस

https://youtu.be/JvYE2E1Fy2A

https://youtu.be/WjJbLUYnHkc

Tags

Advertisement