भोजपुरी एक्ट्रेस और गायिका रानी चटर्जी का गाना ये लड़का हाय अल्लाह यू ट्यूब पर रिलीज होने के साथ धमाल मचा रहा है. आशा भोसले के इस गाना को रानी ने अपनी आवाज और अंदाज से चांरचांद लगा दिया है. इस गाने में रानी की आवाज के साथ साथ उनका लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपनी अदा ,अभिनय और आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में राज करने वाली रानी चटर्जी का गाना ये लड़का हाय अल्लाह रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. आशा भोसले मोहम्मद रफी के इस गाने में रानी चटर्जी ने अपनी सेक्सी अदा और आवाज से चारचांद लगा दिया है. हाल ही में इस गाने से उनका एक लुक रिलीज हुआ था जिसमें वो हॉट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं थी और अब इस गाने ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया है.
बता दें रानी चटर्जी ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से रानी चटर्जी भी एक हैं. उनके अभिनय के लाखों दीवाने है, रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं उनकी सेक्सी फोटो और वीडियो फैंस को दीवाना कर देते हैं. बता दें रानी चटर्जी ने ऐसे तमाम पुराने गानों पर नयापन दिया है और उनके फैंस को उनका ये अंदाज पसंद भी खूब आता है. रानी चटर्जी अजय देवगन की फिल्म के गाने तेरे रश्के कमर को भी अलग तरीके से गाया था और इस वीडियो ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया था.
रानी चटर्जी ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो आई लव यू भी रिलीज किया था इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्टर सौरभ राय भी नजर आए थे, रानी के इस म्यूजिक वीडियो को भी काफी पसंद किया गया था. खैर फिलहाल तो रानी का ये लड़का हाय अल्लाह गाना धमाल मचा रहे है.
ये लड़का हाय अल्लाह गाना रिलीज होने से पहले भोजपुरी हॉट केक रानी चैटर्जी का दिखा सेक्सी लुक
https://www.youtube.com/watch?v=ickhsobKkrM