Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कोई क्यों बताए कि उसने अंडरगार्मेंट खरीदा है या शराब की बोतल?- मीसा भारती

कोई क्यों बताए कि उसने अंडरगार्मेंट खरीदा है या शराब की बोतल?- मीसा भारती

लालू यादव की बेटी और राज्यसभा संसद मीसा भारती ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ऑनलाइन लेन-देन और कैशलैस अर्थव्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है.

Advertisement
  • December 27, 2016 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: लालू यादव की बेटी और राज्यसभा संसद मीसा भारती ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ऑनलाइन लेन-देन और  कैशलैस अर्थव्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है.
 
 
मीसा भारती ने ट्वीट में लिखा,’ किसी बालिग को इस बात के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि वह यह बताए की उसने अंत वस्त्र खरीदा है या जूते, या उसने शराब खरीदी है या तंबाकू’. 
 
 
मीसा ने एक खबर को रिट्वीट कर यह सवाल उठाया कि कैशलैस ट्रांसैक्शन आम आदमी की गोपनीयता के लिए खतरा है. उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम ना लेते हुए तंज कसा और लिखा,’ भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ़ धन्यवाद देते हैं और गुणगान करते हैं’. 
 
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा,’बस अब 4 दिन और! 31 दिसम्बर से तुग़लकी फ़रमान के बादल छंट जाएंगे! Limit, बंदिश, सीमा जैसे शब्द हट जाएंगे! सब कुछ सामान्य! आखिर PM का वादा है!’ 

Tags

Advertisement