Super 30 Memes: एक्टर ऋतिक रोशन ने आज सुबह अपनी फिल्म सपुर 30 के तीन नए पोस्टर शेयर किए है. सपुर 30 के इन दमदार और ऋतिक का गंभीर और बदला हुआ रुप देख फैंस एक तरफ जहां अब उनकी फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है. वहीं दूसरी ओर, इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पोस्टर्स का मजाक बना दिया है. मीम बना फैंस उनके इस पोस्टर को राहुल गांधी और कंगना रनौत से जोड़ रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म सुपर 30 का तीन दमदार पोस्टर रिलीज कर टीचर्स डे के मौके पर सभी शिक्षकों और स्टूडेंटस को विश किया. अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, अब राजा वहीं बनेगा जो हकदार होगा की मजबूत और पावरफुल लाइन के साथ ऋतिक पोस्टर में गंभीर लुक में नजर आ रहे है.
एक तरफ जहां ऋतिक के फैंस उनके इस दमदार पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो सुपर 30 के मीम बनाने से नहीं रुके. हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा में अनुष्का के ममता किरदार का जमकर मजा उड़ाया गया. यूजर्स ने ममता यानि अनुष्का शर्मा के मीम बना उन्हें खूब ट्रॉल किया जिसके बाद उन्हें मीम की रानी कहा गया.
अब ऋतिक रोशन के सुपर 30 के पोस्टर का मीम बना उन्हें मीम का राजा बुला रहे है. यूजर्स ने पोस्टर में ऋतिक की फोटोशॉप कर राहुल गांधी की फोटो चिपका दी, तो किसी ने उनकी एक्स लवर कंगना रनौत की फोटोशॉप कर मीम बनाना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने खुद को गणित में होशियार समझ पोस्टर में दिख रहे गणित के सवालों को हल करने वाले नुसखे का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सही करने लगा. गणित के टीचर आनंद कुमार की बायोपिक में नजर आने वाले ऋतिक अगले साल 25 जनवरी 2019 को अपनी फिल्म रिलीज करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BnVYsmJn7e-/?taken-by=hrithikroshan
https://www.instagram.com/p/BnVTv_6HBUR/?taken-by=hrithikroshan
https://www.instagram.com/p/BnUGjQ6HELR/?taken-by=hrithikroshan
https://www.instagram.com/p/BnTf0oBHzaz/?taken-by=hrithikroshan
https://www.instagram.com/p/BnVaZg8Fa5S/?taken-by=humorouslyi
https://www.instagram.com/p/BnVUGmMhU-v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BnVOa9xBwXV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://twitter.com/EastIndiaComedy/status/1037051862820827137
https://twitter.com/iamrekiraj/status/1037050823564357632
Ae RAJA RAJA
Ab RAJA ka Beta RAJA nhi BANEGA #Super30Poster #RajaramRasiya #rasiya #Super30 #HrithikRoshan #Super30FirstLook #jokes #Memes #viral #bolywoodmemes #entertainment pic.twitter.com/YD9xxJUCqS— Ghamasan.com (@GHMSNNews) September 5, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=ge3SGABlUKc