कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने हरियाणा में ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में कह दिया कि कांग्रेस में ब्राह्मण समाज का डीएनए है. उन्होंने राहुल गांधी के शिवभक्त और भाजपा की तुलना दानवों से कर डाली.
नई दिल्ली. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला का हालिया बयान खूब चर्चा बटोर रहा है. दरअसल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस में ब्राहमण समाज का डीएनए है. सूरजेवाला ने ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए कहा कि ‘एक दिन मेरे एक सहयोगी ने पूछा था कि ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन राहुल गांधी की तस्वीर के साथ और कांग्रेस पार्टी के झंडे व तिरंगे को लेकर क्यों किया जा रहा है? इस पर मैंने कहा था कि मैं इसका जवाब एक दिन मंच से दूंगा. कांग्रेस वो पार्टी है, जिसके खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है.’
सूरजेवाला ने आगे कहा कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की शुरुआत मंगल पांडे ने की थी. वहीं इसके अलावा मदन मोहन मालविया, चंद्रशेखर आजाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, राम प्रसाद बिस्मिल और बाल गंगाधर तिलक आखिर कौन थे. ये सभी ब्राह्मण ही तो थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज का इस्तेमाल किया और उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई. जबकि कांग्रेस के खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा को लेकर लगातार हमलावर भाजपा को जवाब देते हुए सूरजेवाला ने कहा- कांग्रेस का नेतृत्व कर रहा आपका एक पुत्र मानसरोवर की यात्रा पर अकेले चले जा रहा है. लेकिन जब भी कोई भोले शंकर की पूजा करता था, तो दानव उसमें खलल डालते थे. दानवों और ब्राह्मणों की लड़ाई युगों से चली आ रही है.
राहुल गांधी ने शेयर की कैलाश मानसरोवर की शानदार तस्वीरें, कहा- यहां वही आता है, जिसे बाबा बुलाते हैं