Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीचर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने इस फोटो के साथ लिखा- कलम हो या सुई, हर सीख के साथ जुड़ा है शिक्षक कोई

टीचर्स डे पर अनुष्का शर्मा ने इस फोटो के साथ लिखा- कलम हो या सुई, हर सीख के साथ जुड़ा है शिक्षक कोई

Happy Teacher's Day 2018: आज 5 सितंबर, 2018 को शिक्षक दिवस के मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म सुई धागा का नया पोस्टर शेयर किया है. इस नए पोस्टर में कॉमिक किरदार में नजर आ रही अनुष्का उर्फ ममता स्कूल के बच्चों से घिरी हुई है जिसे बुनाई कढ़ाई करते देख बच्चें एक नई सीख ले रहे है. कलम हो या सुई, हर सीख से जुड़ा है शिक्षक कोई की सीख के साथ सुई धागा की पूरी टीम अपने दर्शकों को टीचर्स डे की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
anushka sharma shares new catoonist photo of sui dhaaga on teachers day
  • September 5, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर की याद में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म सुई धागा का नया और मजेदार पोस्टर शेयर किया है. कॉमिक कैरेक्टर जैसे इस पोस्टर में सुई धागा की टीम ने एक अनोखी सीख भी दी.

कलम हो या सुई, हस सीख से जुड़ा है शिक्षक कोई. कपड़ा बुनते अनुष्का उर्फ ममता और वरुण धवन उर्फ मौजी बच्चों से घुल मिल गए है. स्कूल ड्रेस में पोस्टर में नजर आ रहे बच्चें भी कढ़ाई-बुनाई के इस काम को गौर से सीखते हुए नजर आ रहे है. टीचर्स डे के मौके पर अपने फैंस को अनुष्का अपने शिक्षक से जुड़ी हर सीख के बारें में समझा रही है. फिर चाहे वो कलम से मिली हो या फिर सुई से, हर एक सीख के पीछे आपके किसी न किसी टीचर का हाथ होता है जो आपको सही दिशा में चलने की मदद करता है.

फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी है. फिल्म की कहानी भी यही सीख देती नजर आ रही है कि कलम हो या फिर छोटी सी सुई ही क्यों न हो, इंसान को हर काम एक नई सीख देती है जिसके पीछे कोई न कोई खड़ा होता है. फिल्म में भी ममता और मौजी धक्के खाने के बाद अपना खुद का सुई धागा का बिजनेस शुरु करते है.

https://www.instagram.com/p/BnVYW6iAdp-/?taken-by=anushkasharma

Happy Teachers Day 2018: हैप्पी टीचर्स डे पर गूगल ने बनाया Teachers Day का डूडल

Hrithik Roshan super 30 Poster: 25 जनवरी को रिलीज होगी ऋतिक रोशन की सुपर 30, अब राजा वही बनेगा जो हकदार होगा

Tags

Advertisement