इस नए फीचर से Facebook पर तस्वीरों में बयां करिए अपनी कहानी

लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब अपना एक नया फीचर स्लाइडशो मूवी मेकर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी कई तस्वीरों और वीडियो को जोड़ कर एक स्लाइड शो बना सकते हैं.

Advertisement
इस नए फीचर से Facebook पर तस्वीरों में बयां करिए अपनी कहानी

Admin

  • December 26, 2016 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब अपना एक नया फीचर स्लाइडशो मूवी मेकर लेकर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी कई तस्वीरों और वीडियो को जोड़ कर एक स्लाइड शो बना सकते हैं.
 
 
इस साल फेसबुक ने अपने ‘मूमेंट्स’ ऐप में स्लाइडशो फीचर लॉन्च किया था लेकिन इसकी शुरुआत सिर्फ आईओएस के लिए की गई थी. अब फेसबुक के इस नए फीचर से यूजर्स एंड्रॉइड बीटा ऐप में कई सारी तस्वीरें और वीडियो को म्यूजिक के साथ जोड़कर एक स्लाइडशो बना सकते हैं. इस फीचर में यूजर्स अपने हिसाब से थीम भी चुन सकते हैं.
 
 
ऐसे करेगा काम
स्लाइडशो बनाने के लिए यूजर्स को कम से कम तीन तस्वीरों की जरूरत होगीं. फिर इसमें फेसबुक से म्यूजिक को शामिल करना होगा. फिलहाल यूजर अपनी पंसद की म्यूजिक टोन नहीं चुन सकता है. इसके बाद यूजर को स्लाइडशो का टाइटल देना होगा.
 
 
तस्वीरें और म्यूजिक सेलेक्ट करने के बाद सबसे ऊपर दांई ओर पर क्लिक करने पर स्लाइडशो बन जाएगा. फिलहाल एंड्रॉइड ऐप पर इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है.

Tags

Advertisement