Ishq Mein Marjawan 4 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मर मरजावां सीरियल 4 सेप्टेम्बर 2018 तारा अारोही को अंजली समझ जमीन में जिंदा दबा देती है. दीप घर में अंजली को ढ़ूढ़ंता है लेकिन वो उसे नही मिलती है तारा घर आकर दीप को बताती है कि उसने अंजली को जान से मार दिया है. और वो दोनो उसकी मौत का जश्न मनाते हैं. लेकिन....
नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 4 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मर मरजावां सीरियल 4 सेप्टेम्बर 2018 आज सनकी तारा की इस बार की चाल आरोही को मौत के घाट उतारने की होती है. वो उसे कैद कर उसे दफनाने के लिये कब्र खोदती है. वो आरोही को अंजली समझ कहती है कि उससे पहले भी आरोही उसे उसके दीप से दूर करने की कोशीश की थी उसे भी उसने उपर भेज दिया. वो उसमें अंजली को डाल भी देती है और उसके उपर मिट्टी डाल देती है.
7.35 इश्क में मरजावां 4 सेप्टेम्बर 2018 दीप से मौसी पूछती है कि क्या वो जानता है कि घर में क्या चल रहा है दीप मौसी को बताता है कि वो काफी परेशान हैं क्योंकि उसकी एक बहुत बड़ी डील कैंसल हो गई है. मौसी से दीप पूछता है कि अंजली कहां है. लेकिन मौसी उसे कहती है कि अंजली और डील को वो संभाल लेगा लेकिन तारा दिन पर दिन खतरनाक होती जा रही है वो कहती है कि हो सकता है कि तारा का अगल निशाना अंजली हो सकती है.
7.40 इश्क में मरजावां 4 सेप्टेम्बर 2018 दीप कहता है कि जब से अंजली गायब है तारा भी नही दिखाई नही दे रही है वो कहता है कि हो ना हो तारा ने ही अंजली को निशाना बनाया होगा. इश्क में मर मरजावां सीरियल 4 सेप्टेम्बर 2018 वो जानता है कि अंजली का चेहरा उसके लिये कितना ज़रूरी है. तभी तारा वहां आती है दीप उससे पूछता है कि वो कहां से आ रही है लेकिन तारा कहती है कि वो उसे बताना जरूरी नही समझती है. दीप उसे कहता है कि उसे बस इतनी चिंता है कि कहीं पुलिस उसे ना पकड़ ले.
7.45 इश्क में मरजावां 4 सेप्टेम्बर 2018 तारा को विश्वास नही होता है कि दीप को उसकी इतनी फिक्र है. वो कहती है कि वो चिंता ना करे क्योंकि उसने अंजली की लाश को वहां छुपाया है जहां कोई नही समझ पाएगा. दीप तारा को ड्रिंक देता है और कहता है कि उन लोगो को अंजली का जाने का जश्न मानाना चाहिये. दीप और तारा खुशी से नाचते हैं.
7.50 आरोही जमीन में ताबूत के अंदर जिंदा दबी होती है. वो चिल्लाने की कोशीश करती है. किसी तरह आरोही जमीन से बाहर निकलने में कामयाब हो जाती है. आरोही घर जाती है जहां तारा और दीप खुशी से नाच रहे होते हैं. दीप तारा को कहता है कि वो खुश है क्योंकि उसने एक तीर से दो निशाने किये हैं. आरोही समझ जाती है कि दीप उसकी और उसके होने वाले बच्चे की बात कर रहा है.
7.55 इश्क में मरजावां 4 सेप्टेम्बर 2018 आरोही वहां से निकल जाती है दीप आरोही को देख लेता है लेकिन चेहरे मिट्टी लगी होने के कारण वो उसे नही पहचान पाता है. आरोही को दुख होता है लेकिन वो कहती है कि जब तक वो अपने मां बाप का पता ना लगा ले और बच्चे को जन्म ना दे दे उसे कोई नही मार सकता है.
8. इश्क में मरजावां 4 सेप्टेम्बर 2018 विराट घर आता है वो दीप को खूब मारता है वो उससे कहता है कि अंजली कहां है वो कहता है कि वो जानता है कि अंजली को उसने ही छुपाया है. तारा विराट को रोकने की कोशीश करती है लेकिन थोड़े देर में ही वो दोनो आपस में लड़ने लगते हैं.
Hello Hello Song Poster: पटाखा में हैलो हैलो करते हुए मलाइका अरोड़ा ने दिए बेहद सेक्सी पोज