Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रसोई गैस के 900 सिलेंडरों में हुआ एक साथ धमाका, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें

रसोई गैस के 900 सिलेंडरों में हुआ एक साथ धमाका, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें

कर्नाटक के कोलार जिले में रविवार रात को 900 गैस सिलेंडर्स में ब्‍लास्‍ट हो गया. हादसा चिंतामणि गांव में में हुआ. इसके चलते तीन वाहनों राख हो गए. हालांकि किसी व्‍यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
  • December 26, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

कर्नाटक: कर्नाटक के कोलार जिले में रविवार रात को 900 गैस सिलेंडर्स में ब्‍लास्‍ट हो गया. हादसा चिंतामणि गांव में में हुआ. इसके चलते तीन वाहनों राख हो गए. हालांकि किसी व्‍यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद 4-5 फायर ब्रिेगेड को मौके पर भेजा गया. आग सबसे पहले एक ट्रक में लगी. इसके बाद पास में पड़े दूसरे सिलेंडर भी चपेट में आ गए. आग के कारण रातभर रह-रहकर धमाके होते रहे. गांव के आसपास एलपीजी की गंध भी फैल चुकी है. इसके चलते एहतियात बरती जा रही है.

Tags

Advertisement