लखनऊ : यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार पर बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने आंनद के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले जांच शुरु कर दी है.
खबर है कि मायावती के भाई के साथ-साथ कई बिल्डर्स को भी आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. यूपी चुनाव से पहले आनंद कुमार को आयकर विभाग की नोटिस मायावती की मुश्किलें बढ़ा सकती है. नोटिस की खबर मिलने से थोड़ी देर पहले ही मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था.
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा है कि बेनामी संपत्ति वालों को किसी भी कीमतत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.
नोटबंदी के बाद से ही बेनामी संपत्ति का मसला ज्यादा चर्चाओं हैं. सरकार ने कुछ समय पर पहले बेनामी संपत्ति की जांच के आदेश भी दिए थे. बेनामी संपत्ति चल या अचल संपत्ति या वित्तीय दस्तावेजों के तौर पर हो सकती है.
बेनामी संपत्ति रखने वाले कई लोग इसके जरिए काले धन को सफेद धन में बदलता चाहते हैं. वह काले धन को किसी और के नाम पर ली गई संपत्ति में निवेश कर देते हैं.