Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्दू विश्वविद्यालय ने शाहरुख खान को दी ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि

उर्दू विश्वविद्यालय ने शाहरुख खान को दी ‘डॉक्टरेट’ की मानद उपाधि

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को आज डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा जाएगा. हैदराबाद की मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी अपने छठे कोनवोकेशन डे पर शाहरुख को 26 दिसंबर को यह उपाधि देने की घोषणा की है.

Advertisement
  • December 26, 2016 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को आज डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया.  हैदराबाद की मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू यूनिवर्सिटी ने अपने छठे कोनवोकेशन डे पर शाहरुख को 26 दिसंबर को यह उपाधि देने की घोषणा की थी.  
 
इस मानद उपाधि से सम्मानित किए जाने के बाद शाहरुख ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, मेरी मां बहुत खुश होती क्योंकि यह सम्मान मुझे उनकी जन्मभूमि पर मिल रहा है.’
 
 
 
समारोह में करीब 48,000 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इस समारोह में 2,885 ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और रेगुलर के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जाएंगी.
 
शाहरुख खान के साथ रेख्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को भी यह विशेष मानद डॉक्टर की उपाधि दी जाएगी. इन दोनों को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिया गया.  
 
 
आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनवर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था. शहरुख को यह उपाधि उनके कई योगदान और एक अभिनेता के रूप में दमदार पहुंच को देखते हुए दिया गया था.
 
 
इसके अलावा शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म रईस जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Tags

Advertisement