इस स्मार्टफोन की दीवानगी को देखते हुए कंपनी चीन की बजाय इंडिया में लगाएगी प्लांट

ये साल वनप्लस के लिए कमाल का रहा है. वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी से कंपनी ने दमदार वापसी की है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनप्लस 3टी की मांग देश में आसमान छू रही है.

Advertisement
इस स्मार्टफोन की दीवानगी को देखते हुए कंपनी चीन की बजाय इंडिया में लगाएगी प्लांट

Admin

  • December 26, 2016 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ये साल वनप्लस के लिए कमाल का रहा है. वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी से कंपनी ने दमदार वापसी की है और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनप्लस 3टी की मांग देश में आसमान छू रही है.
 
 
रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस 3टी की जबरदस्त मांग को देखते हुए चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस अपना प्लांट भारत में लगाने का सोच रही है. इस बारे में वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल का बयान भी सामने आया है कि ‘स्टॉक की कमी के चलते हमने 30 फीसदी सेल भारत में गवां दी है. हम इसे पूरा करने के लिए कुछ बड़ा सोच रहे हैं.’
 
कंपनी की ओर से इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है कि वह कितने फोन बेचने में कामयाब रहे हैं. इस बारे में टेक्नोलोजी रिसर्च संस्था आईडीसी का मनना है कि वनप्लस प्रीमियम स्मार्टफोन बेचने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. इसमें पहले  नम्बर पर सैमसंग और दूसरे नम्बर पर ओपो का ज़िक्र आता है.
 
 
हालांकि अभी कंपनी की ओर से कुछ भी साफ़ नहीं है लेकिन इस बारे में चीनी और भारतीय टीमों के बीच चर्चा जोरों पर है. वनप्लस के लिए फोन बना रही फॉक्सकॉन के साथ भी कंपनी ने इस साल करार ख़त्म कर दिया था. ऐसे में सम्भावना प्रबल है कि कंपनी अपना स्मार्टफोन अब भारत में ही लगाए.
 
जानकारों का इस बारे में कहना है कि कंपनी को फिलहाल अपने सेल के माध्यम बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि प्लांट लगाने में कंपनी को समय लगेगा और तब तक कई नए और दमदार डिवाइस बाज़ार में आ चुके होंगे. ऐसे में फिलहाल अपनी सेल्स को सुधारने पर कंपनी को ध्यान देना चाहिए.

Tags

Advertisement