Advertisement

IBPS PO Registration 2018: आईबीपीएस पीओ एमटी 2018 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज @ ibps.in

IBPS PO Registration 2018 Last Date: आईबीपीएस पीओ एमटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज (04 सितंबर, 2018) अंतिम तारीख है. जिन पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ एमटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ibps.in पर पूरी की जा सकती है.

Advertisement
IBPS PO Registration 2018 Last Date
  • September 4, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS PO Registration 2018 Last Date: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी अधिकारी / प्रबंधन प्रशिक्षु (IBPS PO MT 2018) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज (04 सितंबर, 2018) शाम 5 बजे समाप्त हो रही है. आईबीपीएस सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी – पीओ / एमटी-आठवीं) परीक्षा दो चरणों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

वहीं आईबीपीएस पीओ एमटी 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अक्टूबर में जारी किया जाएगा. प्रारंभिक दौर की परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. वहीं आईबीपीएस पीओ एमटी 2018 की मुख्य परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी. आवेदन ibps.in पर सबमिट किए जा सकते हैं.

आईबीपीएस पीओ एमटी 2018: पात्रता मापदंड-
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार रत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. मानदंडों के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी.

आईबीपीएस पीओ एमटी 2018: भाग लेने वाले बैंक
इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूसीओ बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, निगम बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, पंजाब और सिंध बैंक और विजया बैंक.

आईबीपीएस पीओ एमटी 2018: परीक्षा योजना

आईबीपीएस पीओ एमटी 2018: प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
अंग्रेजी भाषा – 30 प्रश्न, 30 अंक (20 मिनट)
मात्रात्मक योग्यता – 35 प्रश्न, 35 अंक (20 मिनट)
तर्क क्षमता – 35 प्रश्न, 35 अंक (20 मिनट)
कुल अंक: 100

आईबीपीएस पीओ एमटी 2018: मुख्य परीक्षा पैटर्न
तर्क और कंप्यूटर योग्यता – 45 प्रश्न, 60 अंक (60 मिनट)
सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता – 40 प्रश्न, 40 अंक (35 मिनट)
अंग्रेजी भाषा – 35 प्रश्न, 40 अंक (40 मिनट)
डेटा विश्लेषण और व्याख्या – 35 प्रश्न, 60 अंक (45 मिनट)
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखन और निबंध) – 2 प्रश्न, 25 अंक (30 मिनट)

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) एक स्वायत्त निकाय है जो विभिन्न क्लाइंट संगठनों के मूल्यांकन और कर्मियों के चयन की विश्व स्तरीय प्रक्रियाओं को विकसित और कार्यान्वित करने के लिए स्थापित है. संस्थान की नींव अपनी सभी गतिविधियों में गति, सटीकता और गोपनीयता के दर्शन पर आधारित है.

JEE Main 2019: जेईई मेन 2019 परीक्षा से पहले शुरू करें ये तैयारियां, आएगी NTA में अच्छी रैंक

IBPS RRB Office Assistant Results 2018: जल्द जारी होगा आरआरबी ऑफिस अस्सिटेंट प्रारंभिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट

https://www.youtube.com/watch?v=WkHzzEno_90

https://www.youtube.com/watch?v=vlhrnOxF9Sk

Tags

Advertisement