Advertisement
  • होम
  • घर एक सपना
  • घर एक सपना: रियल एस्टेट रेगुलेटर के नियम में कुछ बातें छिपाई गईं

घर एक सपना: रियल एस्टेट रेगुलेटर के नियम में कुछ बातें छिपाई गईं

महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटर के लिए जारी किए गए नियमों को कमजोर कहा जा रहा है. खास तौर पारदर्शिता के मामले में ये नियम बिल्डरों को बड़ी छूट देते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
  • December 25, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटर के लिए जारी किए गए नियमों को कमजोर कहा जा रहा है. खास तौर पारदर्शिता के मामले में ये नियम बिल्डरों को बड़ी छूट देते हुए दिख रहे हैं.

घर एक सपना: कैश की कमी से मुश्किल में आए बिल्डर

केंद्र सरकार के बनाए गए रेरा यानि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी कानून के कई नियमों को महाराष्ट्र सरकार ने अनदेखा कर दिया है और बिल्डरों को उनसे बचने की छूट दे दी है.

घर एक सपना: नोटबंदी के बाद प्रॉपर्टी में कालेधन का खेल

तो क्या ये महाराष्ट्र का रियल एस्टेट रेगुलेटर एक कमजोर रेगुलेटर शामिल होगा, क्या रियल एस्टेट रेगुलेटर से उम्मीदें थी वो टूट रही है. महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटर का पूरा सच देखिए ‘इंडिया न्यूज’ शो ‘घर एक सपना’ में.

घर एक सपना: रियल एस्टेट सेक्टर में सर्जिकल स्ट्राइक

Tags

Advertisement