Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहारः राखी बांधने आई नाबालिग बहन को दो दिनों तक बंधक बनाकर किया रेप, FIR दर्ज होने पर आरोपी भाई फरार

बिहारः राखी बांधने आई नाबालिग बहन को दो दिनों तक बंधक बनाकर किया रेप, FIR दर्ज होने पर आरोपी भाई फरार

बिहार के बांदा में एक कलयुगी भाई ने अपनी नाबालिग बहन को दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता रक्षाबंधन वाले दिन आरोपी भाई को राखी बांधने के लिए उसके घर गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisement
bihar teen rape by cousin on Raksha Bandhan
  • September 3, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बांदाः बिहार के बांदा में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बहन (15) रक्षाबंधन वाले दिन अपने चचेरे भाई (21) को राखी बांधने के लिए उसके घर गई थी. कलयुगी भाई ने नाबालिग बहन को दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने रविवार को पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

मामला बांदा के टिंडवारी इलाके का है. करिश्मा (बदला हुआ नाम) रक्षाबंधन वाले दिन यानी 26 अगस्त को अपने चचेरे भाई मोहित को राखी बांधने के लिए उसके घर गई थी. मोहित घर पर अकेला था. उसके घरवाले बाहर गए हुए थे. करिश्मा को अकेला पाकर मोहित ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ बलात्कार किया. मोहित दो दिनों तक करिश्मा को बंधक बनाकर हैवानियत का घिनौना खेल खेलता रहा.

उसने करिश्मा को जान से मारने की धमकी भी दी थी. अवसाद से गुजर रही करिश्मा ने अपने रविवार को परिजनों को आपबीती बताई. करिश्मा की बातें सुन उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. मोहित अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

ससुर से निकाह-हलाला के बाद मां बनी महिला ने पति सहित पांच के खिलाफ दर्ज कराई गैंगरेप की रिपोर्ट

 

Tags

Advertisement