Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगर है एक आसान सी जानकारी तो ये हसीना आपके साथ जा सकती है डेट पर !

अगर है एक आसान सी जानकारी तो ये हसीना आपके साथ जा सकती है डेट पर !

लॉन्स एजिंल्स : अगर आप फेसबुक और ट्वीटर के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपको एक हॉलीवुड अभिनेत्री के साथ डेट पर जाने का मौका मिल सकता है. लेकिन शर्त यह नहीं है कि आप सोशल मीडिया में सिर्फ पोस्ट करना ही जानते हो.

Advertisement
  • December 25, 2016 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉन्स एजिंल्स : अगर आप फेसबुक और ट्वीटर के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपको एक हॉलीवुड अभिनेत्री के साथ डेट पर जाने का मौका मिल सकता है. लेकिन शर्त यह नहीं है कि आप सोशल मीडिया में सिर्फ पोस्ट करना ही जानते हो.
ये भी पढ़ें, टाइटल ही काफी है, पूनम पांडे का क्रिसमस गिफ्ट ‘Jingle Boobs’ रिलीज
दरअसल हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर बेला थोर्न का कहना है कि वह उस शख्स के साथ डेट पर जाना चाहती हैं जो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर के बारे में अच्छी तरह से जानता हो और ट्रोल हो जाए तो परेशान न हो.
हाल ही में सिंगर चर्ली पुथ के साथ उनके रिलेशन के बारे में खूब चर्चा हो चुकी है. इससे पहले उनका नाम ‘टीन वोल्फ’ स्टार टायरल पोसी के साथ भी जुड़ चुका है. 
एक वेबसाइट से बातचीत में बेला थोर्न ने  अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया ‘लोगों ( ब्वॉयफ्रैंड) को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं है कि सोशल मीडिया उनकी लाइफ के लिए बड़ी चीज है. जब आप किसी के साथ रिलेशन में हों और उसे सोशल मीडिया के बारे में जानकारी न हो तो यह बहुत परेशानी वाली बात हो जाती है.
ये भी पढ़ें, अगर करते हैं मास्टरबेशन, तो जान लें ये जरूरी बातें
बेला थोर्न  ने कहा ‘ क्या मैं चाहती हैं कि मेरे हर काम की फोटो खींची जाए या चाहती हूं कि इंटरनेट पर लोग मेरे बारे में बकवास करें, कुछ भी अंट-शंट बोलें. नहीं, लेकिन अगर आप मेरे साथ डेट पर हैं तो इन बातों को अपने विवेक से सोचना होगा.
गौरतलब है कि बेला थोर्न  का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा है कि पिछले दो हफ्तों से वह सिंगल हैं. वहीं उनके इस स्टेटस के बारे में लोग यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने पुथ और पोसी दोनों को धोखा दिया है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि बेला थोर्न की ओर से किए गए इस ऐलान के बाद लोग उनसे संपर्क करने की कोशिश में गए हैं.  कुछ लोग तो सोशल मीडिया में उनको मैसेज भी भेज रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह मौका किस खुशनसीब के हाथ लगता है या फिर बेला थोर्न ने सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए दिए ये बयान दिया है.

Tags

Advertisement