वाजपेयी के बारे में कहा जाता है कि जब वह नाराज होते हैं तो बस आंखें मूंद लेते हैं. लेकिन एक बार सदन में जब वह बोल रहे थे तो कुछ सांसद उनको बोलने नहीं दे रहे थे. इससे अटल जी नाराज हो गए. पहली बार उनके इस तरह के गुस्से को सबने देखा था.
नई दिल्ली. आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. हर कोई उनके किस्सों को याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उनको याद
पीएम ने ट्वीटर पर उनके साथ का एक वीडियो भी शेयर किया है. संसद से लेकर सड़क तक अपने भाषणों के दम पर विरोधियों को हर बात का जवाब देने वाले वाजपेयी के बारे में कहा जाता है कि जब वह नाराज होते हैं तो बस आंखें मूंद लेते हैं.
लेकिन एक बार सदन में जब वह बोल रहे थे तो कुछ सांसद उनको बोलने नहीं दे रहे थे. इससे अटल जी नाराज हो गए. पहली बार उनके इस तरह के गुस्से को सबने देखा था.
जब संसद ने देखा वाजपेयी का गुस्सा
जब वाजपेयी ने कहा- मैं मत्यु से नहीं बदनामी से डरता हूं
‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो 50 वर्ष की उपलब्धियों पर पानी फेर दूं’
‘समान नागरिक संहिता देश में क्यों नहीं’