मुंबई: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पिछले कई दिनों से अपने फिल्मों में रोमांस को मिस कर रहे थे. अब खबरें आ रही हैं कि किंग खान एक बार फिर से रोमांस करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख महान शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
खबरों की मानें तो बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली, साहिर लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में साहिर और पंजाबी साहित्यकार अमृता प्रीतम के रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा.
ऐसी खबरें आ रही है कि शाहरुख ने भंसाली को साहिर के इस रोल के लिए भी हां बोल दिया है. फिल्म में अमृता प्रीतमा का किरदार में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं.
हालांकी इससे पहले संजय भंसाली ने इससे पहले इरफान खान और फवाद खान के नाम पर भी विचार किया था लेकिन अब फिल्म में इस रोल के लिए शाहरुख का नाम फाइनल कर लिया गया है. फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिर लुधियानवी की बायोपिक का नाम गुस्ताखियां रखा जाएगा.
गौरतलब है कि साहिर कई महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी शादी नहीं की. साहिर को 1963 में फिल्म ताजमहल में अपने काम के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके 13 साल बाद उन्हें फिल्म ‘कभी-कभी’ के लिए बेस्ट लिरिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
बता दें कि शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में लीड रोल निभा चुके हैं. उसके बाद इन दोनों की दोस्ती में थोड़ी कड़वाहट आ गई, जब उनकी फिल्में ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ बीते साल क्रिसमस पर आमने-सामने रिलीज हुई. हालांकि अब दोनों एक साथ फिर से काम करते नजर आ सकते हैं.