India's Most Wanted First Look: बॉलीवुड के रफ एंड टफ हीरो अर्जुन कपूर की नई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से उनका पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने ट्वीट कर फैंस के साथ अर्जुन कपूर का लुक शेयर किया है. फिल्म में अर्जुन प्रभात का किरदार निभाएंगे जो एक खुफिया अधिकारी बने है. फिल्म की कहानी एक गुप्त मिशन के दौरान एक आतंकवादी को खोजने और गिरफ्तार करने के बारे में है. इस मिशन में अधिकारियों द्वारा गोलियों का इस्तेमाल नहीं होगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर अपनी अगली फिल्म इंडियास मोस्ट वांटेड के लिए शूटिंग कर चुके है और फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ गया है. अर्जुन कपूर फिल्म में प्रभात नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. इंडिया मोस्ट वांटेड मुंडा अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक रफ एंड टफ नजर आ रहा है. सेट दाढ़ी और मूछ में अर्जुन ग्रे शर्ट में हैंडसम लग रहे है. अगले साल 24 मई 2019 को रिलीज हो रही अर्जुन की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में वह एक खुफिया अधिकारी के रोल में दिखेंगे.
अर्जुन अपने फिल्म के सेट से इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को शूटिंग के बारे में जानकारी देते रहते है. इंडिया मोस्ट वांटेड का निर्देशन अजय देवगन की फिल्म रेड को डायरेक्ट कर चुके निर्देशनक राजकुमार गुप्ता करेंगे. यह फिल्म गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. फिल्म की कहानी एक गुप्त मिशन के दौरान एक आतंकवादी को खोजने और गिरफ्तार करने के बारे में बताएगी जिसमें अधिकारियों द्वारा गोलियों का इस्तेमाल नहीं होगा. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और नेपाल में की जा रही है.
आखिरी बार चाचा अनिल कपूर के साथ फिल्म मुबारंका में नजर आए अर्जुन कपूर इस साल कई फिल्मों में नजर आएंगे. दिबाकर बैनर्जी की संदीप और पिंकी फरार की शूटिंग चल रही है, जिसमें अर्जुन हरियाणा पुलिस की एक विशेष यूनिट के 30 साल के पुलिस अधिकारी संदीप का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म नमस्ते इंगलैंड भी आने वाली है. दोनों ही फिल्मों में उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी.
An exceptionally talented team has come together to tell a story that from day one stirred me from within. Some journeys give you a different perspective on everything u thought u knew. This is one such journey. #IndiasMostWanted @rajkumar_rkg @foxstarhindi @raapchik_films #IMW pic.twitter.com/xqmUON9KIh
— arjunk26 (@arjunk26) September 3, 2018
Arjun Kapoor is Prabhat… Check out Arjun's look from #IndiasMostWanted… Directed by Rajkumar Gupta… Produced by Fox Star Studios and Rajkumar Gupta… 24 May 2019 release. pic.twitter.com/YmNRleeRYJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2018