नई दिल्ली: किसी लावारिस वस्तु में बम हो सकती है ये लाइन तो आपने कई बार कई जगहों पर सुनी होगी. लेकिन नोटबंदी की माया देखिए कि लावारिस बैग में नोट निकल रहे हैं.
ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार की रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला. दरअसल सीआइएसएफ के एक जवान को एक संदिग्ध बैंग नजर आया. आनन-फानन में तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
बैग की जांच की गई तो पता चला कि इसमें दो लाख दस हजार रूपये के नोट हैं. इनमें भारतीय रूपये के अलावा यूरो और थाई के अलावा भूटान, इंडोनेशिया, चीन, सिगांपुर और कनाडा की करेंसी थी.
सुरक्षाबलों की जान में जान आई. काफी देर के बाद एक शख्स आया जिसने बताया कि वो अपने एक दोस्त को यहां लेने आया था और गलती से उसका बैग यहीं छूट गया था. जांच पड़ताल के बाद उस शख्स को वो बैग लौटा दिया गया.