Mxs फैंशन ब्रांड लॉन्च पार्टी में दिखा बॉवीवुड स्टार का जलवा. श्र्वेता बच्चन की ब्रांड लॉन्च में पार्टी में दिखा सुहाना और गौरी का ये अंदाज. हर पार्टी में सुहाना और गौरी खान का लुक सुर्खियों में बना रहता है. उन के लुक और स्टाइल देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्र्वेता बच्चन की ब्रांड लॉन्च पार्टी में हर कोई का लुक अगल था पर बॉलीवुड के किंग खान की बेटी और पत्नी का जलवा ही दिखा. उन के लुक और स्टाइल को देखकर हर को उन का दीवाना हुआ जा रहा है. गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. सुहाना ने ब्लू कलर का ऑफ शोलडक टॉप के साथ वाइट शॉर्ट्स में बला की सेक्सी लग रही थी और उन के बाल खुले हुए थे साथ में गौरी खान हमेशा से ही अपने लुक के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. गौरी ने वाइट शर्ट के साथ वाइट पेंट पहने हुए थी. उन का लुक ग्लैमरस लग रहा था.
दोनों ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.गौरी और सुहाना के लुक ने सभी का दिल चुरा लिया और ये फोटो बहुत वायरल हो रही हैं. सभी लोग श्र्वेता बच्चन को सपोर्ट कने पहुंचे.
इस इवेंट में कई हस्सतियों ने शिरकत ही है. कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन और करिश्मा कपूर मोजूद थी. दोनों एक दूसके के सामने नव या दस साबित हो सकती हैं. सभी हस्सतियों की चमक को गौरी और सुहाना ने कम कर दिया. बता दे कि वो जल्द ही सुहाना फिल्मों में नजर आ सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BnNjw12lxCb/?hl=en&taken-by=gaurikhan
Femina मैगजीन के कवर पेज पर किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का दिखा क्वीन अंदाज
गोल्डन बिकिनी पहन सारा खान Beach किनारे हुईं बोल्ड, हॉट लुक करेगा दीवाना
https://www.youtube.com/watch?v=NXyFE81pUCE