पाकिस्तान: ‘ज़र्ब-ए-अज्ब’ का निशाना बने 80 आतंकी

आतंक के पनाहगाह माने जाने वाले पाकिस्तान में आतंकवादियों का बुरा दौर चल रहा है. खबर आई है कि पाक सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 80 आतंकवादियों को मार गिराया है. हांलांकि इस अभियान में उनके साथ सैनिक भी शहीद हुए हैं. 

Advertisement
पाकिस्तान: ‘ज़र्ब-ए-अज्ब’ का निशाना बने 80 आतंकी

Admin

  • March 23, 2015 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

इस्लामाबाद. आतंक के पनाहगाह माने जाने वाले पाकिस्तान में आतंकवादियों का बुरा दौर चल रहा है. खबर आई है कि पाक सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में 80 आतंकवादियों को मार गिराया है. हांलांकि इस अभियान में उनके साथ सैनिक भी शहीद हुए हैं. आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ को लेकर पाक पीएम नवाज़ शरीफ ने भी प्रतिबद्धता जताई है.

पाक-अफगानिस्तान की सीमा के पास खैबर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान और ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ अपनी गतिविधियों को पहले की तरह ही जारी रखा हुआ है. सेना के बढ़ते दबाव और ‘जर्ब-ए-अज्ब के कारण दोनों संगठनों का विलय हो गया है. पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने ट्विटर पर लिखा कि आतंकवादियों को खैबर एजेंसी के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों से बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘अभी तक 80 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और लगभग 100 आतंकवादी घायल हुए हैं. साथ ही सात सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए शहादत को गले लगा लिया है.’ उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि इस इलाके से आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न हो जाए.

Tags

Advertisement