गोरखपुर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को गोरखपुर आते समय गोरखपुर राजघाट पुल के पास दुर्घटना में घायल हो गए. उनका बांया हाथ फैक्चर हो गया है और उन्हें आनन फानन में गोरखपुर के अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल राज्य मंत्री कार से गोरखपुर से लौट रहे थे. इस दौरान उनके काफिले के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया, इस वजह से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. अचानक ब्रेक लग जाने की वजह से उनके काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस वजह से मनोज सिन्हा के हाथ चोटिल हो गया.
पुलिस, प्रशासन और रेलवे के सभी आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं. डाक्टरों ने एक्स-रे के बाद उनके बाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया है. वहीं एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि मनोज सिन्हा जी के बाएं हाथ में चोट आई है. डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.