नई दिल्ली : दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान बर्फिस्तान बन गया. सहारा मरुस्थल की है जिसे देखकर मौसम विज्ञानियों के भी पसीने छूट रहे हैं. इस विशाल रेगिस्तान में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ जम गई है.
अब सऊदी अरब जो रेगिस्तान में बसा है. जहां बूंद-बूंद पानी के लिए मीलों सफर करना पड़ता है. वहां ऐसी बर्फबारी हुई कि पहाड़ के पहाड़ सफेद हो गए. सड़कों पर बर्फ का अंबार लग गया. ऐसा कैसे हो गया?
रूस का सबसे ठंडा इलाका साइबेरिया, जहां साल भर बर्फ रहती है. लेकिन, इस बार आसमान से ऐसी बर्फबारी हुई कि 83 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. पारा माइनस 62 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आखिर ऐसे बदलाव की वजह क्या है? दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान क्यों और कैसे बन गया बर्फिस्तान? इस बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘अजब मौसम की गजब कहानी!’