भोपाल: देश की स्वास्थ सेवाओं की पोल खोलती एक खबर मध्य प्रदेश के भोपाल से आई है. यहां एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की लाश को चूहों ने काट खाया है.
भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में चूहों ने गुलाब बाई नामक एक वृद्ध महिला की लाश को नुकसान पहुंचाया है. उनके अंतिम संस्कार से पहले चूहों ने उनके गले, मुंह, आंख और चेहरे को काट के विक्षिप्त कर दिया है.
जिस अस्पताल में यह घटना हुई है वह गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से जुड़ा हुआ एक टीचिंग हॉस्पिटल है. यह पहला मामला नहीं है जब चूहों और चीटीयों ने किस शव को अस्पताल में क्षत-विक्षत किया हो.
इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा,’ चूहों को मारना अपराध हैं और मूषकों पर किसी का नियंत्रण नहीं हैं.’
हालांकि उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चूहों पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इससे पहले भी भोपाल और इंदौर से दो ऐसे मामले सामने आ चुके है. जिसमे चूहों और चीटियों ने एक वृद्ध महिला और एक नवजात बच्ची के शव को नुकसान पहुंचाया था.