Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मैसेज, वॉलपेपर और GIF के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मैसेज, वॉलपेपर और GIF के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes : इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2 सितंबर की है. इस दिन दोस्तों व परिवारवालों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजने के लिए इन लेटेस्ट लेटेस्ट जन्माष्टमी मैसेज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी फोटो, जन्माष्टमी वॉलपेपर, जन्माष्टमी जिफ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कोट्स आदि का इस्तेमाल करें.

Advertisement
Krishna Janmashtami 2018 messages
  • August 31, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes, इस बार जन्माष्टमी 2018 सितंबर 2 तारीख की पड़ रही है. इस दिन श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं. श्रीकृष्ण जयंती व जन्माष्टमी अभी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. सोशल मीडिया के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजी जाती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे लेटेस्ट जन्माष्टमी मैसेज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी फोटो, जन्माष्टमी वॉलपेपर, जन्माष्टमी जिफ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कोट्स आदि. जिनके द्वारा आप अपने परिवार व दोस्तों को फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर विश कर सकते हैं.

जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु दिनभर व्रत रखते हैं और श्रीकृष्ण के जन्म के बाद अपना व्रत खोलते हैं. इस मौके पर झांकिया, कीर्तन, लीलाएं और जागरण आदि का आयोजन किया जाता है. जन्माष्टमी के व्रत को कठिन व्रत में से एक माना जाता है. सामान्य व्रत में शाम को पूजा करके खोल लिया जाता है लेकिन जन्माष्टमी का व्रत रात 12 बजे के बाद ही खोला जाता है. इस दिन लड्डु गोपाल को धनिए के खास प्रसाद का भोग लगाया जाता है.

जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
इस बार अष्टमी 2 सितंबर रात 08:47 पर लगेगी और 3 सितंबर की शाम 07:20 पर खत्म हो जाएगी.
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 2 सितंबर 2018 रात 08.47
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त: 3 सितंबर 2018 शाम 07.20

रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 2 सितंबर 2018 रात 8 बजकर 48 मिनट.
रोहिणी नक्षत्र समाप्‍त: 3 सितंबर 2018 रात 8 बजकर 5 मिनट.

निशीथ काल पूजन समय: 2 सितंबर 2018 को रात 11 बजकर 57 मिनट से रात 12.48 मिनट तक.
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी 2018 व्रत का पारण: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 05 मिनट के बाद.

Happy Krishna Janmashtami 2018 Images, Quotes, GIF messages, WhatsApp Greetings, Facebook messages Wishes to wish Happy Janmashtami 2018

  

Image result for Krishna Janmashtami GIF

Image result for Krishna Janmashtami GIF

पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी के गढ़ में VHP का शक्ति प्रदर्शन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित करेगा 1,000 रैलियां

Krishna Janmashtami 2018: श्रीकृष्ण की तरह बच्चों को ऐसे करें तैयार

Tags

Advertisement