Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' आज रिलीज हो चुकी है. 'यमला पगला दीवाना फिर से' मासूम कॉमेडी फिल्म है. वहीं कृति खरबंदा भी फिल्म में अपने हॉट अवतार के साथ शानदार अभिनय करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’

Aanchal Pandey

  • August 31, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आपको देयोल परिवार की मूवी आज के दौर में ऐसी ही लगेगी जैसे मेट्रो सिटीज में नॉनवेज खाने वालों के बीच कोई शुद्ध शाकाहारी बंदा फंस जाता है. आज डार्क कॉमेडी का दौर है, दो चार शब्द फट गई.. चू.. कट गया या फक जैसे शब्द आम हो चले हैं, दो चार शुद्ध गालियां भी आसानी से लोग फैमिली कॉमेडी फिल्मों में झेल जाते हैं, ऐसे में यमला पगला दीवाना सीरीज की इस मूवी में भी लोग हंसेंगे लेकिन वही जो अब भी मासूम हैं, जिन्हें डार्क कॉमेडी की आदत नहीं पड़ी है या देयोल परिवार के फैन हैं और पंजाबी भी.

मूवी की कहानी अमृतसर के एक ऐसे खानदानी वैद्य पूरन (सनी देयोल) की है, जिसके पास पुरखों के जमाने के एक ऐसा रामवाण दवाई फॉरमूला है, जिसे तमाम फार्मा कंपनियां खरीदना चाहती हैं, लेकिन वो बेचने को राजी नहीं. तब एक फार्मा कंपनी मालिक सूरत से एक लेडी डॉक्टर चीकू (कृति खरबंदा) को आयुर्वेद की रिसर्च करने के लिए पूरन के पास भेजता है, जिसके प्यार में गिरफ्तार हो जाता है पूरन का भाई काला (बॉबी देयोल). चीकू उस फॉरमूले की कॉपी चुराकर उसे फार्मा कंपनी के मालिक को बेच देती है. तब शुरू होती है जंग पेटेंट की, जिसमें पूरन और काला का साथ देता है वो वकील परमार (धर्मेन्द्र) जो उनके घर में सालों से 135 रुपए के ही किराए पर रह रहा है.

इस फिल्म को शायद देश विदेश की पंजाबी ऑडियंस और देयोल परिवार के फैंस के लिए ही बनाया गया है. तभी देयोल्स जितने मासूम हैं, उसी तरह की मासूम कॉमेडी है और डायरेक्टर भी पंजाबी ही लिया गया है. नवनीयत सिंह पंजाबी फिल्में ही डायरेक्ट करते रहे हैं, उनकी पहली हिंदी फिल्म है. पिछली फिल्म में अजय देवगन सूत्रधार थे, तो इस बार अन्नू कपूर सूत्रधार हैं. पिछली दोनों फिल्में सीक्वल थीं, तो इस बार कहानी में तीनों का आपसी कनेक्शन भी बदल दिया गया है.

शत्रुघ्न सिन्हा जज के गेस्ट रोल में हैं और जॉली एलएलबी सीरीज के जज की तरह शार्क डायलॉग्स उनके हिस्से नहीं आए हैं, ऐसे डायलॉग्स काफी कम हैं. लेकिन हॉल में बैठे मासूम दर्शक जरुर हंसते रहेंगे. कई अलग अलग लोगों से फिल्म के लिए गाने लिए गए हैं, लेकिन ज्यादा चर्चा में नहीं आ पाए. यहां तक सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी गाने में शाहरुख खान के मल्टी स्टारर गाने की तर्ज पर शामिल किया गया, गानों का कॉकटेल भी धर्मेन्द्र की ही फिल्मों से ही लिया गया. लेकिन देयोल परिवार जिस तरह कटा रहता है, उसी तरह ये गाना भी एक खास ऑडियंस को ही अपील करेगा.

हमेशा की तरह ही इस मूवी में भी देयोल परिवार ने हीरोइन खूबसूरत तो ली, लेकिन बड़े चेहरे से परहेज नहीं किया. ये अलग बात है कि कीर्ति खरबंदा साउथ में कमाल कर रही हैं, हाल ही में इरफान खान की ‘कारवां’ में भी नजर आई थीं. सतीश कौशिक, असरानी, परेश गनात्रा जैसे कई कलाकार फिलर्स के तौर पर ही इस्तेमाल कि गए हैं. उम्मीद की जा सकती है कम बजट की ये मूवी पंजाबियों, देयोल परिवार के फैंस और सैटेलाइट राइट्स आदि के जरिए आसानी से पैसे निकाल लेगी.

स्टार – 2.5

Yamla Pagla Deewana Phir Se Review Ratings: यमला पगला दीवान फिर से को फिल्म समीक्षकों ने दिए 2.5 स्टार

Yamla Pagla Deewana Phir Se Social Reaction Live Update: यमला पगला दीवाना फिर से को सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन

 

Tags

Advertisement