ENG 246, 6/0 Alastair Cook 02, Keaton Jennings 04,India vs England 4th Test Day 2, Highlights Day 2: Stumps: ई भारतीय टीम में पहली पारी में 273 रन ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद सर्वाधिक 132 रन बनाए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 6 रन बना लिए. इंग्लैंड अभी भारत से 21 रन पीछे है. स्टंप के समय तक एलिस्टेयर कुक 2 रन और केटन जेनिंग्स 4 रन पर खेल रहे हैं.
साउथैम्पटन. ENG 246, 6/0 Alastair Cook 02, Keaton Jennings 04, India vs England 4th Test Day 2, Highlights Day 2: Stumps: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 246 रन सिमट गई थी. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम में पहली पारी में 273 रन ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद सर्वाधिक 132 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. भारत को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है.
भारत को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिली. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान के 6 रन बना लिए. इंग्लैंड अभी भारत से 21 रन पीछे है. स्टंप के समय तक एलिस्टेयर कुक 2 रन और केटन जेनिंग्स 4 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड टीम (अंतिम एकादश)- एलिएस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, आदिल राशिद, मोइन अली, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड.
भारतीय टीम (अंतिम एकादश)- शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर आश्विन, हार्दिक पांड्या, शमी अहमद, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
India vs England 4th Test Day 2, Highlights: