नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चार्जशीट दायर की है. स्वाती पर महिला आयोग में भर्ती को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
इससे पहले एसीबी ने महिला आयोग में भर्ती घोटाले के मामले में स्वाती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया था. उसके बाद उनसे पूछताछ भी हुई. स्वाती सिंह पर बरखा शुक्ला ने केस किया था. बरखा सिंह ने एसीबी को बताया है कि 2015 में स्वाती ने करीब 85 लोगों की नियुक्ति मनमाने तरीके से की है.
इस समय दिल्ली महिला आयोग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले स्टाफ में करीब 90 प्रतिशत स्टाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इस मामले के जांच की दौरान स्वाती मालीवाल के ऑफिस से कुछ कागजात भी जब्त हुए हैं.
वहीं स्वाति के मुताबिक उन्हें तंग करने के लिए यह सब किया जा रहा है. स्वाती का कहना है कि महिला आयोग में हर भर्ती पूरी प्रक्रिया के तहत ही की गई है. उनका आरोप है कि महिला आरोप पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.