नई दिल्ली : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने जूनियर स्टेनोग्राफर, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और एचईएमएम आॅपरेटर ट्रेनी के 201 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म भेजना होगा.
पदनाम और संख्या
जूनियर स्टेनोग्राफर- राजभाषा, पद: 11
जूनियर स्टेनोग्राफर- अंग्रेजी, पद: 18
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी, पद: 13
एचईएमएम आॅपरेटर ट्रेनी, पद: 159
योग्यता
– दसवीं की परीक्षा पास की हो. हिंदी विषय के लिए शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो. अंग्रेजी विषय के लिए शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो.
– ट्रेनी ने दसवीं के बाद पद संबंधी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
वेतन
स्टेनोग्राफर के लिए 19,035 रुपये मासिक और ट्रेनी के लिए 636 और 617 रुपये दैनिक तय किया गया है.
आयु सीमा
30 अक्टूबर 2016 को न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल है. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों को शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की वेबसाइट (www.nclcil.in) पर जाएं. यहां होमपेज पर दिए गए ‘करियर’ आॅप्शन पर क्लिक करें. अब नियुक्ति के लिए विज्ञापन का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है. इसका प्रिंट आउट निकालें और आवश्यक जानकारियां भरकर बताए गए पते पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए
यहां क्लिक करें.
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 7 जनवरी 2017