Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2018: जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2018: जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2018: एथलेटिक्स में भारत के लिए खुशी की खबर है. मैंस 1500 मीटर में जिनसन जॉनसन ने भारत को आज के दिन का पहला स्वर्ण पदक दिलवाया. इससे पहले जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल भी जीता था, जहां वो अपने हमवतन धावक मनजीत सिंह से पीछे रहे थे.

Advertisement
मैंस 1500 मीटर में जिनसन जॉनसन ने जीता गोल्ड
  • August 30, 2018 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जकार्ताः एशियाई खेलों के 12वें दिन भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ में भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया. इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स 2018 में 12 गोल्ड मेडल हो गए हैं. इससे पहले जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल भी जीता था, जहां वो अपने हमवतन धावक मनजीत सिंह से पीछे रहे थे. मनजीत सिंह ने उस रेस में स्वर्ण पदक जीता था. 800 मीटर में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले मंजीत सिंह 3 मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.

इस बार 1500 मीटर दौड़ में मनजीत सिंह भी उनके साथ ट्रैक पर मौजूद थे लेकिन इस बार जिनसन जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी दूसरे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया,वहीं मनजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे.

भारतीय धावक जिनसन जॉनसन 1500 मीटर दौड़ की शुरुआत में तो काफी पीछे रहे थे, लेकिन उन्होंने अंत में रफ्तार पकड़ी और गोल्ड मेडल जीता. जिनसन जॉनसन ने ये दौड़ 3 मिनट 44 सेकेंड और 72 मिलिसेकेंड में पूरी की. इस रेस में दूसरे नंबर पर इरान के मोरादी आमिर रहे. जबकि तीसरे स्थान पर बहरीन के मोहम्मद तियोली रहे. वहीं सीमा पूनिया ने 62.26 के स्‍कोर के साथ भारत को डिस्‍कस थ्रो में कांस्य पदक दिलवाया. साथ ही वीमंस 1500 मीटर में भारत की चित्रा ने 4.12 . 56 का समय लेकर भारत को कांस्य पदक दिलवाया.

Asian Games 2018 Day 12 Live Updates: रिले दौड़ में भारत को मिला गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में भारत को 13वां स्वर्ण पदक

Asian Games Day 11 Live Updates: अरपिंदर सिंह के बाद स्वप्ना बर्मन ने हैप्टाथलन में जीता गोल्ड मेडल

https://youtu.be/10HJjcrsEcc

Tags

Advertisement