Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहली बार हुई सिख खिलाड़ी की एंट्री

पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहली बार हुई सिख खिलाड़ी की एंट्री

पकिस्तान में पहली बार किसी सिख खिलाड़ी को वहां की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एंट्री मिली है. महिंदर पाल सिंह नाम के इस सिख खिलाड़ी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.

Advertisement
  • December 21, 2016 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पकिस्तान में पहली बार किसी सिख खिलाड़ी को वहां की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एंट्री मिली है. महिंदर पाल सिंह नाम के इस सिख खिलाड़ी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में चुना गया है.
 
हाल के कुछ सालों में पाकिस्तान में सिख युवकों का सेना और अन्य कई क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ी है. अब पाकिस्तानी में महिंदर पाल सिंह नाम के सिख खिलाड़ी को देश के शीर्ष 30 क्रिकेटरों में शामिल किया गया है.
 
 
जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पाकिस्तान को अपना पहला सिख खिलाड़ी मिल सकता है. महिंदर का सम्बन्ध वैसे तो मरदान से है पर 15 साल पहले खराब माहौल होने की वजह से वह ननकाना साहिब आकर बस गए.
 
 
130 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले महिंदर सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के छात्र है. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से 7 गैर-मुस्लिम खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
 
 
अगर महिंदर अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह ऐसे 8 गैर-मुस्लिम खिलाड़ी और पहले सिख खिलाडी होंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Tags

Advertisement