Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीर की सालगिरह पर जानिए नूरजहां के ताजमहल की कहानी, जिसे बेच रहा है हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का ट्रस्ट

जहांगीर की सालगिरह पर जानिए नूरजहां के ताजमहल की कहानी, जिसे बेच रहा है हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का ट्रस्ट

31 अगस्त 1569 को जन्में जहांगीर की मोहम्मद जहांगीर की सालगिरह पर आज जानिए नूरजहां के ताजमहल की पूरी कहानी, जिसे हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का ट्रस्ट अब बेच रहा है. वैसे तो ताजमहल की कहानी शाहजाह और मुमताज को लेकर प्रसिद्ध है लेकिन जहांगीर ने भी अपनी बेगम नूरजहां के लिए ताजमहल बनवाया था. लेकिन अब इस ताजमहल को एलिजाबेथ टेलर का ट्रस्ट की नजर लग गई है. कैसे, जानिए विष्णु शर्मा की जुबानी.

Advertisement
on janhangir birth anniversary, aj Mahal of Nur Jahan, which is being sold by the Hollywood Actress Elizabeth Taylor's Trust
  • August 30, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यूं तो मुगल इतिहास या कहें भारत के इतिहास में भी ताजमहल का जिक्र शाहजहां से शुरू होता है, लेकिन एक ताजमहल ऐसा भी था, जिसे नूरजहां की फरमाइश पर बनवाया गया था। जहांगीर ने अपनी चहेती बेगम के कहने पर इसे बनवाया था और दुनियां में नूरजहां और मुमताज दोनों के ताजमहल आज भी हैं। एक भारत में है तो दूसरे को लूट कर भारत से ऐसा गायब किया गया कि वो तकरीबन तीन सौ साल बाद ही खबरों में आया। अब वो ताजमहल एक हॉलीवुड हीरोइन के खानदान के पास है, जो पिछले कई साल से हीरों की नीलामी के लिए मशहूर कंपनी क्रिस्टी के जरिए बेचने की कोशिश कर रहा है।

नूरजहां के इस ताजमहल के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं हुई थी। ये तो तब चर्चा में आया जब 1968 में अमेरिका में इसकी नीलामी हुई। तब इस नीलामी में ब्रुनेई के सुल्तान और दुनियां के सबसे अमीर आदमी एरिस्टो ओनासिस ने भी हिस्सा लिया, जो उस वक्त दुनियां में सबसे बड़े शिपिंग फ्लीट का मालिक था। लेकिन उसे फ्रांस की मशहूर ज्वैलरी डिजाइनिंग कंपनी कार्टियर ने खरीद लिया।

इस नीलामी में हिस्सा लेने आए थे हॉलीवुड के मशहूर हीरो रिचर्ड बर्टन, जो उस ताजमहल को अपनी मशहूर बीवी और हॉलीवुड हसीना एलिजाबेथ टेलर को गिफ्ट देना चाहते थे। रिचर्ड बर्टन एलिजाबेथ के पांचवे पति थे। जब से बर्टन को ये पता लगा था कि दुनियां में किसी भी पति ने अपनी पत्नी को सबसे मंहगा और खूबसूरत गिफ्ट या यादगार जो दी थी वो था शाहजहां का मुमताज की याद में ताजमहल। तब से वो भी कुछ ऐसा ही गिफ्ट करना चाहते थे। उस वक्त बर्टन ने कहा भी था, ‘मैं तो ताजमहल ही उठवा लाता, लेकिन उसे यहां तक लाना नामुमकिन जैसा काम था’।

ऐसे में जैसे ही उन्हें पता लगा कि शाहजहां के पिता जहांगीर का एक ताजमहल नीलाम हो रहा है। तो वो कार्टियर के पीछे लग गए, तीन साल बाद बर्टन ने वही ताजमहल खरीद ही लिया, पूरे दस लाख डॉलर देकर और उसे एलिजाबेथ टेलर के 40वें जन्मदिन पर तोहफे में दिया। लेकिन टेलर की मौत के बाद उस ताजमहल पर विवाद हो गया है, 88 लाख डॉलर की बोली लगने के बाद बोली लगाने वाला वापस हो गया है।

जानिए नूरजहां-जहांगीर के ताजमहल की पूरी कहानी, विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो में-

 

Tags

Advertisement