आतिशी ने हटाया सरनेम मर्लेना तो छलका आशुतोष का दर्द, बोले- चुनाव के लिए AAP ने किया मेरी जाति का इस्तेमाल

हाल ही में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतिशी मर्लेना ने अपने नाम से मर्लेना हटा दिया. ऐसे में पार्टी से इस्तीफा दे चुके आशुतोष ने ट्विटर पर कुछ ऐसी बातें कह दीं जिससे आम आदमी पार्टी निशाने पर आ गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वोट के लिए मुझे सरनेम लगाने को कहा था.

Advertisement
आतिशी ने हटाया सरनेम मर्लेना तो छलका आशुतोष का दर्द, बोले- चुनाव के लिए AAP ने किया मेरी जाति का इस्तेमाल

Aanchal Pandey

  • August 30, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तरह आम आदमी पार्टी की तैयारी भी तेजी पर है. एक तरफ जहां अतिशी मारलेना को आप ने अपने पहले कैंडिडेट के रूप में घोषित किया था वहीं पार्टी के कहने पर अतिशी ने अपना सरनेम हटा दिया था. अतिशी के इस फैसेले के बाद आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे चुके पत्रकार आशुतोष ने एक ट्वीट के जरिए भावुक संदेश लिखता कि , ’23 साल के मेरे पत्रकारिता करियर में मुझसे किसी ने मेरी जाति या सरनेम नहीं पूछा. मैं अपने नाम से जाना जाता रहा. लेकिन जब 2014 के लोकसभा चुनाव में मेरा परिचय पार्टी कार्यकर्ताओं से कैंडिडेट के रूप में कराया गया तो मेरे विरोध के बावजूद मेरे नाम के साथ मेरा सरनेम बताया गया. बाद में मुझे बताया गया- सर आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं.’

इसके बाद जब भाजपा ने आशुतोष के इस ट्वीट का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी पर हमला करना चाहा तो उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि- ‘पता चला है कि बीजेपी मेरे ट्वीट पर प्रेसर कर रही है. अच्छा है. बीजेपी को गंगा मइयाँ में खड़ा खोकर कहना चाहिये/ गौ माता को छू कर कहना चाहिये कि वो जाति के आधार पर न तो टिकट देती है और न ही वोट माँगती है. असली ‘हिंदू’ होंगे तो ये ज़रूर कहेंगे.’

कहा जा रहा है कि मार्लेना अतिशी का मिड नेम हैं जो मार्क्सवादी विचारों वाले माता-पिता ने मार्क्स और लेनिन शब्द जोड़कर उन्हें दिया है. गौरतलब है कि आप के बड़े नेता पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट प्रभारी आतिशी मार्लेना ने काम करते हुए अपना बदल लिया है. उनके ट्विटर से मर्लेना टाइटल हटा दिया गया है. हालांकि आप की ओर से कहा गया है कि मर्लेना ने ये खुद किया है न कि पार्टी के कहने पर.

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने अपने नाम से हटाया मार्लेना, ये है वजह

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी लेंगे भोले का आशीर्वाद, 31 अगस्त को जाएंगे कैलाश मानसरोवर

नेपाल त्रासदी: एडीबी देगा 20 करोड़ डॉलर की सहायता

https://www.youtube.com/watch?v=tCwv8VRVbks

Tags

Advertisement