तापसी पन्नू अपनी फिल्म मनमर्जियां को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर मनमर्जियां फिल्म सेट की एक फोटो शेयर की है. फोटो में तापसी पन्नू, विक्की कौशल के साथ फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप नजर आ रहे हैं. तापसी और विक्की कौशल की फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म मनमर्जियां को लेकर सुर्खियों में हैं. तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं हाल ही में तापसी ने मनमर्जियां फिल्म के सेट की फोटो शेयर की है. फोटो में तापसी बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. तापसी के साथ ही फोटो में फिल्म के हीरो विक्की कौशन नजर आ रहे हैं. विक्की कौशल ब्कैल डाट जैकिट और टोपा पहने नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. फोटो में ही फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी ब्लैक जैकट और चश्मे नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, फोटो शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हमें नहीं पता हम फिल्म के सेट पर क्या कर रहे हैं. सच में नहीं पता हमें, एक तरफ हमारे चाचाजी यानी कि अनुराग कश्यप और तरफ में रुमी साथ में बेफिक्र अंदाज में विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. तापसी ने फोटो में लिखा है आप हमारा फोटो देख कर जज कर सकते हैं.
तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियों 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है फिल्म में तापसी विक्की के अलावा अभिषेक बच्चन भी ली़ड रोल में नजर आने वाले हैं. अभिषेक बच्चन फिल्म मनमर्जियां से लगभग 2 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो गये हैं. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. मनमर्जियां ट्रेलर में तापसी पन्नू और विक्की कौशल की जबरदस्त लव केमिस्ट्री नजर आ रही है. प्यार, तकरार, एक्शन और ड्रामे पर आधारित फिल्म मनमर्जियां को लेकर फैंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BnFegvegQ0m/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/Bm0R09TAIdU/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/BmuNcmZg8CA/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/BmOR2sLA1DU/?hl=en&taken-by=taapsee
मनमर्जियां की रिलीज से पहले नागपुर में अपने फिल्म के गाने पर जमकर नाची तापसी पन्नू