29 aug 2018, today big news: आज दिन की बड़ी खबरें: 29 अगस्त 2018, बुधवार की दिन में बड़ी खबरें सिर्फ कुछ ही सेकेंड में देखें. भीमा कोरेगांव मामले में पांचों एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और 6 सितंबर तक के लिए घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया. वहीं आरबीआई ने खुलासा किया कि नोटबंदी के बाद 99.3 फीसदी नोट वापस बैंकों में जमा हो गए.
नई दिल्ली. आज दिन की बड़ी खबरें: 29 अगस्त 2018, बुधवार दिन में बड़ी खबरें सिर्फ कुछ ही सेकेंड में पढ़ें. भीमा कोरेगांव मामले में नक्सली समर्थकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, पुणे पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि प्रमुख दस्तावेज के आधार पर गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वरवर राव, अरुण फरेरा और वर्नॉन गोन्जाल्विस को गिरफ्तार किया गया और शोपियां आंतकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद समेत दिन की बड़ी खबरें पढ़ें कुछ ही मिनट में.
29 अगस्त 2018, बुधवार दिन की 50 बड़ी खबरें
1) भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में बीते मंगलवार को पुलिस ने बड़ी छापेमारी की. जिसमे दिल्ली, फरीदाबाद, हैदराबाद, पुणे से छापेमारी में अर्बन नक्सल होने के आरोप में गिरफ्तार पांचों एक्टिविस्टों गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वरवर राव, अरुण फरेरा और वर्नॉन गोन्जाल्विस की रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. 6 सितंबर तक इन लोगों को घर में नजरबंद रखा जाएगा.
2) शोपियां आंतकी हमले में चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. हमला करने वाले आंतकवादियों की जानकारी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें इससे पहले सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत दो आंतकवादियों को मार गिराया था.
3) उत्तराखंड के पौड़ी में तेज बारिश के बाद लैंड्सलाइड की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. लैंडसलाइड के बाद फिलहाल घटना के आसपास का रास्ता बंद कर दिया गया है. वहीं टिहरी में मलबे से दबने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
4) केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हैवल्स आगे आया है जिसने 5 करोड़ रुपये की राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए दी है.
5) मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता को 2 फीसदी बढ़ा दिया है. अभी तक यह भत्ता 7 फीसदी था जो बढ़ कर 9 फीसदी हो गया है.
6) नोटबंदी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा खुलासा किया है. आरबीआई ने बताया कि नोटबंदी के बाद 99.3 फीसदी नोट वापस बैंकों में जमा हो गए. इसके बाद विपक्ष ने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
सभी खबरें देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें
क्या है राफेल डील विवाद: कांग्रेस के आरोप, अनिल अंबानी, बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की सफाई