नई दिल्ली: साल की शुरआत में हुए पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. एनआईए की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में जैश-ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के साथ तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है.
एनआईए की जांच में ये बात सामने निकल कर आई है कि आतंकियों ने पठानकोट हमले की प्लांनिग करने वालों ने अपने मिशन को ‘निकाह’ कोडनेम दिया था. इसके साथ ही हमला करने वाले आतंकियों का कोडनेम ‘बाराती’ था.
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में मसूद अजहर के साथ उसके छोटे भाई अब्दुल रउफ असगर, शाहिद लतीफ और काशिफ जैन को मुख्य आरोपी बनाया है.
चार्जशीट में ये स्पष्ट किया गया है कि सभी हमलावर फेसबुक पर अपने आकाओं से लगातार निर्देश ले रहे थे. आतंकी ये चाहते थे कि हमले में जैश-ए मोहम्मद के हाथ होने की बात पता चले.
हमलावर अपने साथ अंग्रेजी और उर्दू में लिखे कुछ नोट्स भी लेकर आये थे. जिनमें अफजल गुरु से सम्बंधित बातें लिखी थी. गौरतलब है कि 1 जनवरी को पठानकोट में हुए हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हो गए थे और 37 अन्य घायल हो गए थे.