नई दिल्ली: सोमवार को जर्मनी में ट्रक से निर्दोष लोगों को कुचलने वाला शख्स पाकिस्तानी निकला है. सोमवार को इस आरोपी ने बर्लिन की क्रिसमस मार्किट में 12 लोगों को ट्रक से कुचल दिया था.
मामले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आरोपी हमलावर एक पाकिस्तानी शरणार्थी है. जो फरवरी में जर्मनी आया था. वह बर्लिन में एक शरणार्थी हॉस्टल में में रह रहा था.
23 वर्षीय इस आरोपी को पुलिस ने पहले भी छोटे-मोटे अपराधों के सिलसिले में पकड़ा था. गौरतलब है कि सोमवार को जर्मनी में एक क्रिसमस बाजार में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचल कर 12 लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए थे.