Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Update:प्रीता करेगी करण के लिये जासूसी.

Kundali Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Update:प्रीता करेगी करण के लिये जासूसी.

Kundali Bhagya 29 August  2018 Full Episode Written Update दादी करण से मिलने जेल जाती है वहीं सरला भी प्रीता को उसमें और करण में किसी एक को चुनने के लिये कहती है. प्रीता पृथ्वी को घर से जाने के लिये कहती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 29 August 2018 Full Episode Written Update:preeta will do spy to proof karan innocence
  • August 29, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 29 August  2018 Full Episode Written Update

9.30 पृथ्वी प्रीता के घर जाता है और सरला को भड़काता है कि कैसे लूथरा के भला बुरा बोलने के बाद भी प्रीता करण से मिलने जेल गई थी. वो सरला को कहता है कि वो नही चाहता है कि उसके होने वाली बीवी करण से मिले जो इतना गंदा काम करता है. सरला के सामने जैसे ही प्रीता और सृष्टी आती है वो उन लोगो पर चिल्लाने लगती है. 

9.35 प्रीता सरला को सारी बात बताती है कि कैसे करण बेकसूर है. लेकिन सरला उसकी एक भी बात नही मानती है वो कहती है कि उसे करण और अपनी मां के बीच किसी एक को चुनना होगा. वो कहती है कि अगर प्रीता फिर से करण से  मिली तो वो उससे सारे रिश्ते तोड़ देगी.जो सुन प्रीता रोने लगती है सृष्टी भी सरला से कहती है कि वो ये क्या बोल रही है क्योंकि वो जानती है कि वो दोनो अपनी मां से कितना प्यार करते हैं.

9.40 दादी रात में पुलिस वालों को झूठ बोलती है कि उसका आखिरी वक्त है और वो एक बार अपने पोते करण से मिलना चाहती है. पुलिस वाले उसे करण से मिलने देते है. करण से पूरा परिवार मिलकर इमोशनल हो जाता है. करण सबके जाते वक्त ऋषभ से कहता है कि वो उसे कुछ बताना चाहता है लेकिन कल जब वो वकील के साथ आएगा तभी वो उसको ये सारी बात बताएगा.

9.45 घर में प्रीता रोती है वो सृष्टी से कहती है कि मां कितनी प्रैक्टिकल हो गई है वो जानती है कि करण बेकसूर है फिर भी वो करण की मदद नही करना चाहती है सृष्टी प्रीता को कहती है कि उसका होने वाला पति कैसे है ्अगर उसने उन्हे पुलिस स्टेशन जाते देखा था तो वो मां को क्यों बताने आया जबकि वो जानता है कि सरला इसपर रिएक्ट करेगी.वो उससे कहती है कि वो पृथ्वी से कैसे शादी कर सकती है.

9.50 बीजी सरला को उसके व्यावहार पर डांटती है वो कहती है कि वो कैसे अपनी बेटियों से बात कर सकती है वो कहती है कि वो उससे बात नही करेगी लेकिन सरला उसे समझाती है कि लूथरा पैसे वाले लोग है और वो करण को कैसे बचाएगी फिर फंस जाएगी. लोग पहले भी उसपर इल्जाम लगा चुके हैं कि वो करण से या ऋषभ से शादी करना चाहती है वो नही चाहती है कि प्रीता पर फिर कोई इल्जाम लगे. 

10 करण से दादी मिलकर जाती है वो जेल में सोचता है कि कैसे प्रीता उसके लिये हमेशा खड़ी रहती है वो कहता है कि उसे कुछ भी होता है तो कैसे परेशान हो जाती है वो सोचता है कि उसे जल्द ही जेल से बाहर निकलना होगा वरना पृथ्वी उसकी जिंदगी खराब कर देगा. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=-8R8UUWEZpc

 

Tags

Advertisement