भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा हैचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच जा रहे पांचवे और आख़िरी टेस्ट मैच ड्रॉ के तरफ जा रहा है.
चेन्नई : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच जा रहे पांचवे और आख़िरी टेस्ट मैच ड्रॉ के तरफ जा रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज बने लोकेश राहुल
इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए हैं, कुक और जेनिंग्स कर रहे हैं बैटिंग. इस टेस्ट मैच को जितने के लिए इंडिया को जल्द से जल्द इंग्लैंड के विकेट चटकाने होंगे. क्योंकि इस पीच की खासियत है कि जैस-जैसे समय बितने के साथ यह पीच स्विंग होता है.
INDvsENG: पहले शतक को ही ट्रिपल सेन्चुरी में बदलकर करुण नायर ने दिग्गजों को पछाड़ा
आपको बता दें कि इस टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक जड़कर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था. उसके बाद अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में भी तब्दील करने में कामयाबी हासिल की लेकिन असली धमाका अभी बाकी था.