Ind vs Eng Test Series: मोहम्मद शमी भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित है. उनका मानना है कि भारत साउथैम्पटन टेस्ट जरूर जीतेगा. शमी भारतीय के तेज गेंदबाजी के आक्रमण को श्रेष्ठ मानते हैं. उनका कहना है कि भारत के पास इस समय दुनिया के बेहतरीन बॉलर हैं. चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज में भारत से 2-1 से आगे है.
नई दिल्ली. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाने में महज एक दिन बचा है. 30 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच रोज बाउल साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में जीत को लेकर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी आश्वस्त हैं. उन्हें भरोसा है कि टीम इंडिया साउथैम्पटन टेस्ट जीत कर सीरीज में बराबरी करेगी.
भारत के इस तेज गेंदबाज को अपने पेसर्स पर भरोसा है. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी के आक्रमण के बेहतर माना है. उन्होंने कहा साउथैम्पटन में होने वाले टेस्ट मैच का निश्चित ही परिणाम निकलेगा.शमी ने कहा कि एक समय था जब हम बल्लेबाजों की तरफ देखते थे. मौजूदा समय में टीम इंडिया में ऐसे श्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिन्हें आने वाली पौध अपना आदर्श मानती है. शमी ने आगे कहा, भारत का शानदार तेज गेंदबाजी का आक्रमण आपके सामने है जो टीम को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दे रहा है। मोहम्मद शमी ने एक वेबसाइट से ये बात कही.
इंग्लैंड के चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के बारे में मोहम्मद शमी ने कहा अगर वह चौथे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो भारतीय बॉलर उनको टारगेट करेंगे. शमी ने कहा कि मैं ही नहीं दुनिया का कोई भी गेंदबाज बल्लेबाज की कमजोरी पर अटैक करता है. उन्होंने आगे कहा कि जब गेंदबाज को बल्लेबाज की कोई खामी नजर आती है तो बॉलर उसके कमजोर पॉइंड को ताड़कर गेंद फेंकता है. बेयरस्टॉ को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी.
मोहम्मद शमी के मुताबिक, भारत के पास जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं जो किसी भी मैदान पर विरोधी टीम को चित करने का माद्दा रखते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से 1-2 से पीछे चल रही है. भारत साउथैम्पटन में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबर करे.
विराट कोहली को नहीं पसंद है 100 गेंद का प्रारूप, बोले- कभी नहीं खेलूंगा