नई दिल्ली : क्रिसमस के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है. फ्लेक्सी फेयर के नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब नए सिस्टम के मुताबिक चार्ट बनने के बाद खाली पड़ी सीटों का किराया 10 फीसदी कम होगा.
दरअसल फ्लेक्सी फेयर के जरिए रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. पहले राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में 30 फीसदी का तत्काल कोटा था जिसे अब 10 फीसदी कर दिया गया है. फ्लेक्सी फेयर रेलवे ने सितंबर में लागू किया था.
साथ ही रेलवे ने दो शताब्दी ट्रेन दिल्ली अजमेर शताब्दी और चेन्नई मैसूर शताब्दी के किराए में भी कटौती की है. 20 दिसंबर 2016 से लागू हो रहे ये नए नियम अगले 6 महीनों तक लागू रहेंगे.
क्या है फलेक्सी फेयर?
9 सितंबर को लागू हुए फ्लेक्सी नियम के मुताबिक राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में भी हवाई जहाज जैसा डायनैमिक किराया सिस्टम लागू जाएगा. मतलब जैसे-जैसे बर्थ बुक होते जाएंगे, वैसे-वैसे ट्रेन का किराया डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा.