रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटबंदी के दो साल बाद जानकारी दी है कि उसके पास बैन हुए नोटों में से 99.3% वापस लौटा है. इस खबर के आते ही आम लोगों ने सरकार पर ट्विटर के जरिए तंज करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने ट्वीट किया कि 99.3% बैन नोट लौट आए हैं तो काला धन कहां गया. क्या डेटॉल ये बचे किटाणु जितना ही था काला धन?
नई दिल्ली. साल 2016 में 8 नंबवर को हुए नोटबंदी के ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर कई सवाल किए गए. पूछा गया कि इस फैसले से आखिर सिस्टम में कितने पुराने नोट वापस आए? ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई ने अब जाकर जवाब दिया है कि मार्केट में 15.41 लाख करोड़ रूपये थे जिनमें से कुल 15.31 लाख करोड़ रुपये सिस्टम में वापस लौट आए हैं. ये आंकड़ा जारी होते ही विपक्ष के साथ साथ आम लोगों का प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि ‘2 साल बाद आरबीआई ने आखिरकार आंकड़े पेश कर ही दिए. नोटबन्दी के दौरान 99.3% पुरानी करेंसी उनके पास वापस आ गयी। यानि देश में डेटॉल से बचे कीटाणु जितना ही कालाधन था.’
सवाल उठाया जा रहा है कि जब 99.3% फीसदी पैसा वापस आ गया तो फिर नोटबंदी कराने का फायदा क्या हुआ? काला धन कहां गया ये सरकार को बताना होगा. वहीं आम लोग ट्विटर के जरिए सरकार के इस फैसले पर तंज कर रहे हैं. लोग इसे सबसे बड़ा स्कैम बता रहे हैं. आरबीआई की रिपोर्ट आते ही लोग भड़क गए. किसी ने कहा कि 99.3% पैसा वापस आ गया यानि सिर्फ 0.7 प्रतिशत ही काला धन है.
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा ’15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के नोट बंद किए गए थे, उनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए बाकी में 31 हजार करोड़ ट्रोल आर्मी, पत्रकार और मोदी जी के कपड़े पे खर्च हो गए.’ एक व्यक्ति ने ट्वीट किया ‘अशिक्षित तथाकथित देशभक्त लोग जिन्होंने नोटबंदी का बचाव किया, अब तक का सबसे बड़े बेवकूफ साबित हुए हैं.’
2 साल बाद आरबीआई ने आखिरकार आंकड़े पेश कर ही दिए। नोटबन्दी के दौरान 99.3% पुरानी करेंसी उनके पास वापस आ गयी। यानि देश में डेटॉल से बचे कीटाणु जितना ही कालाधन था। #demonetisation
— Mrinal Sinha (@MrinalSinha009) August 29, 2018
Finally RBI report card says.. What we kept on saying.. #Demonetisation was a Mitrogen disaster..@narendramodi G kuch boliye pic.twitter.com/CC1fRijzyc
— Poly Sarkar 👩🚀 (@polysmind) August 29, 2018
https://twitter.com/inclusivemind/status/1034693947111567360
https://twitter.com/hunt_bhai/status/1034699657962639360
RBI का बयान- नोटबंदी में 500 और 1000 के 99.3% बैन नोट बैंक में लौटे, मित्रों काला धन कहां गया?
नोटबंदी इसलिए किया गया ताकि दूसरी पार्टियां ख़त्म हो जाए..
भाजपाई अपना कला धन वाइट् कर सकें…
मित्रों इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी है…https://t.co/xrhbKik83m #Demonetisation— Ved (@AAPVed) August 29, 2018
Only 0.7% may consider as blackmoney
My understanding from #Demonetisation report by RBI
— Manoj Prabakar S (@imanojprabakar) August 29, 2018
The biggest scam of independent India #DeMonetisation could have been avoided if the EVMs were not tampered & voting done by ballot #KillEvmSaveDemocracy
— Vikram Mann (@VikramMann) August 24, 2018
https://twitter.com/DrSankalp/status/1034684295082897409
Now everyone start yelling and chanting demonetisation execution was disaster but indian should proud on themselves becoz they convert black money into white money so easily. Each and every freaking single person done that and now smiling on own cunningness. #Demonetisation
— United States of India (@AshishM98499153) August 29, 2018
So #Demonetisation was a scam. All agree?
— Suvojit (@suvojitc) August 29, 2018