एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकी सिंगर मंगेतर निक जोनास ने विकिपीडिया आर्टिकल्स ऑफ द वीक की लिस्ट में जगह बनाई है. 19 से 25 तारीख तक जारी हुए इस डाटा में निक जोनास के बारें में 1,255,884 लोगों ने पढ़ा. वहीं प्रियंका चोपड़ा के पेज को 913,738 बार पढ़ा गया. 18 अगस्त को प्रियंका और निक जोनास की सगाई के बाद से इस पावर कपल के कई नए वीडियो वायरल हो रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमरेकी सिंगर निक जोनास पहले ही अपने करियर में मुकाम हासिल कर चुके है. एक दूसरे को डेट करने से लेकर सगाई की खबर तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हो गया है. 18 अगस्त को हुई प्रियंका और निक की सगाई की फोटो और वीडियो को दुनिया भर में फैले इनके फैंस ने इस कदर पसंद किया कि दोनों ने विकिपीडिया आर्टिकल्स ऑफ द वीक की लिस्ट में अपनी जगह बना ली.
19 से 25 तारीख तक की इस लिस्ट में निक जोनास ने पहले नंबर पर कब्जा किया है, वहीं प्रियंका चोपड़ा को 7वें नंबर पर जगह मिली. 19 से 25 तारीख विकिपीडिया की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के नाम से बने पेज को कई बार पढ़ा और सर्च किया. निक के पेज जहां 1,255,884 लोगों ने पढ़ा, वहीं उनकी मंगेतर प्रियंका चोपड़ा के पेज को फैंस ने 913,738 बार देखा.
2017 में मेट गााला में मिले निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात एक बार फिर इस साल 2018 में मेट गाला इवेंट में हुई. जिसके बाद से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और अब सगाई के बाद खबर है कि दोनों अक्टबूर में हवाई में शादी कर सकते है. हाल ही में प्रियंका ने अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का पहला भाग खत्म कर अमेरिक में निक से मिलने पहुंची है. फिलहाल ये दोनों लवबर्डस लॉस एंजेलिस में अपनी छुट्टियों का मजा ले रहे है.
https://www.instagram.com/p/BnCO8ctB2Ht/?taken-by=nickyanka18
https://www.youtube.com/watch?v=OaJ_mT8POaI