Video : जब टोमैटो केचप के लिए डायरेक्टर से भिड़े डॉ. मशहूर गुलाटी !
Video : जब टोमैटो केचप के लिए डायरेक्टर से भिड़े डॉ. मशहूर गुलाटी !
डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के नाम से दर्शकों के दिलों पर राज़ करने वाले सुनील ग्रोवर भी टोमैटो केचप के लिए डायरेक्टर से भिड़ सकते हैं, य बात उनके फैन्स को थोड़ा हैरान कर सकती है, लेकिन ये सच है.
December 19, 2016 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी के नाम से दर्शकों के दिलों पर राज़ करने वाले सुनील ग्रोवर भी टोमैटो केचप के लिए डायरेक्टर से भिड़ सकते हैं, ये बात उनके फैन्स को थोड़ा हैरान कर सकती है, लेकिन ये सच है.
दरअसल सुनील ग्रोवर की फिल्म कॉफी विद डी 6 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर सूनील ने इनखबर से खास बातचीत की. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विशाल मिश्रा के साथ सुनील ग्रोवर बर्गर खा रहे है, तभी सुनील ग्रोवर ने कहा, ‘विशाल जी आपके पास दो केचप हैं, जबकि मेरे पास सिर्फ एक. आप एक केचप मुझे दीजिए.’ इस पर विशाल ने कहा कि एक केचप मम्मी के लिए है.
बता दें कि सुनील ग्रोवर की इस फिल्म में उनके अलावा जाकिर हुसैन, दिपनिता शर्मा और अंजना सुखानी भी हैं. फिल्म में सुनील का किरदार एक टीवी पत्रकार का है जिसका नाम अर्नब है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसकी शुरूआत में ही सुनील एक गेस्ट के ऊपर चिल्लाते हुए नजर आते हैं. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि सुनील के फैन्स कॉमेडी से सराबोर होने वाले हैं.