Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब अमिताभ बच्चन ने रिपोर्टर से कहा- आप ही आ जाइए कौन बनेगा करोड़पति में

जब अमिताभ बच्चन ने रिपोर्टर से कहा- आप ही आ जाइए कौन बनेगा करोड़पति में

Kaun Banega Crorepati Season 10 launch: मंगलवार को मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति सीज 10 लॉन्च हुआ. जिस मौके पर केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कई पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. तभी एक पत्रकार ने पूछा कि आप अपनी जगह इस हॉट सीट पर किसे देखने पसंद करेंगे. इस सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन ने बेहद रोमांचक तरीके से दिया.

Advertisement
Kaun Banega Crorepati Season 10 launch
  • August 28, 2018 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 लॉन्च ईवेंट में अमिताभ बच्चन और शो मेकर मौजूद रहे. जिन्होंने केबीसी सीजन 10 कार्यक्रम लॉन्च किया. इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से एक शख्स ने पूछा कि आपकी जगह कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री बेहतर होस्ट कर सकता है. तब अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि लगता है आप ज्यादा इच्छुक हैं तो आप ही आ जाइए और होस्ट कर लीजिए.

दरअसल एक पत्रकार ने केबीसी सीजन 10 लॉन्च प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन से शो से जुड़कर सवाल करना चाहा. पहले तो शख्स की जबान फिसल गई और वह पूछने लगा कि आप पिछले 10 सालों से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं… तभी स्टेज पर मौजूद सभी लोग हसंने लगे तो पत्रकार ने अपना सवाल ठीक से दोबारा पूछा कि सर आप पिछले दस सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं, दर्शक भी आपके काम को खूब पसंद करते हैं.

लेकिन मैं आपके मन की बात जानना चाहता हूं कि आपकी जगह अगर यह शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करने का मौका मिले तो आप किसे अपनी जगह देखना चाहेंगे. तब अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं इस शो को बहुत एन्जॉय करता हूं और सेट से मेरा घर जाने का मन नहीं करता है. लेकिन अगर आप ज्यादा उत्सुक हैं तो आप ही आ जाइए और यह शो होस्ट कर लीजिए.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1431223903576497/

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे टैलेंटेड एक्टर्स से लगता है डर

बतौर होस्ट कौन बनेगा करोड़पति में सलमान खान का स्वागत करने को तैयार अमिताभ बच्चन, दबंग खान ने जताई थी केबीसी होस्ट करने की इच्छा

Tags

Advertisement